Search

हजारीबाग: जनता दरबार में DC ने सुनी फरियादियों की गुहार

Hazaribagh: डीसी सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय ने शुक्रवार को जनता दरबार में आमजन की समस्याओं को सुनीं. जनता दरबार में जिले के अलग-अलग हिस्सों से लगभग चार दर्जन लोग अपनी शिकायत व आवेदन लेकर आए. डीसी ने सभी फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और प्राप्त शिकायतों पर संबंधित पदाधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीसी ने कुछ मामले की गंभीरता को देखते हुए समस्याओं का त्वरित समाधान किया. इसे भी पढ़ें–  गुरुजी">https://lagatar.in/hemant-met-guruji-said-our-government-is-fulfilling-your-dreams/">गुरुजी

से मिले हेमंत, कहा- हमारी सरकार कर रही आपके सपनों को पूरा
DC ने इचाक प्रखंड के झरपो के दिव्यांग प्रभु रविदास के रूके दिव्यांग पेंशन को तत्काल स्वीकृति प्रदान करते हुए ऑनलाइन पोर्टल पर नाम दर्ज करवाया. वहीं कस्तूरबा विद्यालय में अपनी बच्चियों के नामांकन के आवेदन पर विचार करते हुए संबंधित एडीपीओ से विद्यालय के रिक्तियों की सूची मंगवाते हुए नामांकन की प्रक्रिया को करने का निर्देश दिया. कई युवकों ने नौकरी में बहाली में मांगे गए जाति प्रमाण पत्र के तत्काल निर्गत करने की गुहार लगाई. इस पर डीसी ने संवेदनशीलता पूर्वक विचार करते हुए तत्काल स्तर से जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने करने का निर्देश संबधित पदाधिकारी को दिया. डीसी के पास पेंशन, पथ निर्माण से संबंधित, भू अर्जन, सामाजिक सुरक्षा, अतिक्रमण, इलाज, राशन कार्ड, आपूर्ति और मुआवजा से संबंधित भुगतान के आवेदन आए. सभी आवेदनों को सूचीबद्ध करते हुए संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित किया गया. इसे भी पढ़ें– पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-reaches-samarkand-will-attend-sco-summit/">पीएम

मोदी पहुंचे समरकंद, SCO शिखर सम्मेलन में करेंगे शिरकत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp