Hazaribagh : हजारीबाग में रामनवमी शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया गया. जिसको लेकर डीसी नैन्सी सहाय और पुलिस अधीक्षक ने जिला वासियों का आभार प्रकट किया. डीसी नैन्सी सहाय ने कहा कि हजारीबाग वासियों ने इस बार मिसाल कायम किया है. इसके लिए सभी को दिल से मेरा आभार.
सभी के अथक प्रयास के लिए उपायुक्त से जताया आभार
उपायुक्त ने पुलिस पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों, अंचलाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, कर्मियों और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों का भी धन्यवाद ज्ञापन किया. नैन्सी सहाय ने कहा कि सभी के अथक प्रयास से रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हुई. सभी ने कड़ी धूप में पूरी तत्परता के साथ अपने कर्तव्य का पालन किया. डीसी नैन्सी सहाय ने मीडिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी ने अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाया और आमजन तक सही खबर को पहुंचाया.
इसे भी पढ़े : 40 फीसदी कमीशन मांगने का आरोप लगा ठेकेदार ने आत्महत्या की, कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा पर एफआईआर
पुलिस अधीक्षक ने भी सभी का किया धन्यवाद ज्ञापन
पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने भी ऐतिहासिक रामनवमी पर्व के सफल आयोजन पर जिला वासियों का आभार प्रकट किया. मनोज रतन ने कहा कि मैं जिला वासियों के सहयोग और अनुशासन से प्रभावित हूं. उन्होंने कहा कि सभी मीडिया कर्मी और पुलिस-प्रशासन ने इस पर्व को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने अखड़ा समिति के तमाम सदस्यों और विभिन्न धर्मों के प्रबुद्धजनों को भी धन्यवाद अर्पण किया.
इसे भी पढ़े : साहिबगंज : धारदार हथियार से महिला का कटा गला, हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती