: बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी में 39 लोगों पर एफआईआर दर्ज
अगस्त व सितंबर का शत-प्रतिशत खाद्यान्न दें डीलर
डीसी ने डीलरों के लिए एक आदेश जारी किया है कि कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत सितंबर 2022 से दिसंबर 2022 तक फेज-7 का अनाज वितरण के बाद अवशेष खाद्यान्न का अगस्त 2023 और सितंबर 2023 के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में सामंजन किया गया है. इसके अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत मार्च 2023 में डीलर के पास अवशेष खाद्यान्न को अगस्त 2023 तथा अप्रैल 2023 में डीलर के पास अवशेष खाद्यान्न का सितंबर 2023 में कटौती की गई है. अगस्त 2023 में जिन जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का डीएसडी हो चुका है, उनका सितंबर 2023 और जिन जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का डीएसडी नहीं हुआ है, उसका अगस्त 2023 में खाद्यान्न का समायोजन करते हुए विभाग की ओर से एसआईओ निर्गत किया गया है. संशोधित एसआईओ के विरुद्ध सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है. लेकिन, ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता लाभुकों को अगस्त 2023 का खाद्यान्न नहीं दे रहे हैं या खाद्यान्न की कटौती करते हुए उपलब्ध करा रहे हैं, जो कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का खुला उल्लंघन है. ऐसे में सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता को निर्देश दिया गया है कि अगस्त 2023 और सितंबर 2023 के विरुद्ध लाभुकों को शत-प्रतिशत खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. अगर किसी लाभुक को खाद्यान्न कम प्राप्त होने की शिकायत प्राप्त होती है अथवा जांच में कम मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराने का मामला पाया जाता है, तो दोषी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. दूसरी खबर17 एमटी कोयला उत्पादन का लक्ष्य : नीरज जलोटा
alt="" width="600" height="300" /> Barkagaon: प्रखंड में मंगलवार को प्रेस वार्ता कर परियोजना प्रमुख नीरज जलोटा ने पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां को साझा किया. उन्होंने बताया कि आज देश में निरंतर ऊर्जा जरूरतों की मांग बढ़ती जा रही है. ऐसे में बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने पिछले साल जहां 13.22 एमटी कोयला उत्पादन किया था, वहीं इस साल लक्ष्य है कि कंपनी 17 एमटी का उत्पादन करें. परियोजना प्रमुख ने कहा कि सीएसआर के तहत आसपास के क्षेत्र में निरंतर चिकित्सा शिविर का आयोजन, आधारभूत संरचनाओं का विकास जिनमें सड़कों का निर्माण, ट्यूबवेल, दिव्यांग जनों को इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल जैसी कई सुविधाएं मुहैया करवा रहे हैं. सौ फीसदी कोयला कन्वेयर बेल्ट से ट्रांसपोर्ट करने का भी लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी ने सैकड़ों लोगों को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा है, जिससे हजारों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं. मौके पर परियोजना के अमित अस्थाना, प्रशांत सिंह, अरविंद कुमार सिंह, डॉ के. पदक, दिलीप ठाकुर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-police-officials-visited-khalsa-hotel-on-the-second-day-of-the-bombing-incident/">धनबाद
: बमबाज़ी की घटना के दूसरे दिन भी पुलिस पदाधिकारियों ने खालसा होटल का किया दौरा तीसरी खबर
पदमा में विशालकाय अजगर ने बकरी को दबोचा, मौत
alt="" width="600" height="400" /> Hazaribagh. जिले के पदमा प्रखंड स्थित तिलिर सीमाना के सत्यनारायण मेहता की खदान के समीप टोंगरी पर मंगलवार को लगभग 12 फीट लंबे अजगर ने बकरी को दबोच लिया. इससे बकरी की मौत हो गई. वह बकरी सिंघानिया तिलिर के कृष्णा मेहता की थी. बताया जाता है कि वहां गाय एवं बकरियां खुला चर रही थीं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक बकरियां भागने लगीं. कुछ लोगों ने जब वहां जाकर देखा, तो विशालकाय अजगर ने एक बकरी को दबोच रखा था. इसकी जानकारी जैसे लोगों को हुई, वहां भीड़ जमने लगी. फिलहाल इसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन अधिकारियों को दी है. इसे भी पढ़ें : [wpse_comments_template]
Leave a Comment