Search

हजारीबाग: DC ने लिया सब्जी मार्केट का जायजा, दिये निर्देश

Hazaribagh: डीसी नैंसी सहाय ने बुधवार को पुराना बस स्टैंड स्थित सब्जी मार्केट का जायजा लिया. डीसी ने डीडीसी प्रेरणा दीक्षित के साथ शहर की विधि व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान पुराना बस स्टैंड स्थित सब्जी मार्केट का मुआयना किया. बताया जाता है कि सब्जी मंडी का जल्द कायाकल्प होगा. यहां पेवर्श ब्लॉक, हाई मास्ट लाइट, शेड, चहारदीवारी और कोल्ड स्टोरेज का निर्माण होगा. इस दौरान DC ने पुराना बस स्टैंड के पास की सब्जी मंडी व आसपास रोड के किनारे भीड़ भाड़ की स्थिति उत्पन्न होने के कारण सड़कों पर अतिक्रमण कर सब्जी व फल बेचने वाले दुकानों को एक स्थान पर बैठने की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. सब्जी मार्केट पहुंचने के बाद डीसी ने वहां की स्थिति को देखा. उन्होंने सब्जी मंडी का मुआयना कर संपूर्ण मंडी परिसर में पेवर्स ब्लॉक बिछाने सहित चहारदीवारी का निर्माण कराने का निर्देश दिया. डीसी ने मंडी परिसर के अंदर स्थित जर्जर हो चुके ऑफिसर क्लब को हटाकर उस जगह कोल्ड स्टोरेज का निर्माण जिला परिषद् की ओर से कराने का निर्देश डीडीसी को दिया. डीसी ने सब्जी मंडी को विकसित करने और पूरी मंडी का समतलीकरण कर सब्जी लगाने के लिए शेड का निर्माण, हाई मास्ट लाइट, सुरक्षा के दृष्टिकोण गेट लगाने सहित साफ-सफाई की ठोस व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. उन्होनें कहा कि स्थानीय दुकानदारों को एक व्यवस्थित जगह मिल जाने से सड़कों पर जाम की स्थिति नहीं बनेगी. मौके पर स्थानीय दुकानदारों से डीसी ने बातचीत कर मंडी के सौंदर्यीकरण की बात कही. उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे सब्जी, फल, रेडी लगाने से यातायात तो प्रभावित होता ही है, साथ ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसलिए मंडी का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसे भी पढ़ें– 25">https://lagatar.in/opposition-parties-will-unite-in-haryana-on-september-25-mamta-banerjee-will-join-nitish-in-the-rally/">25

सितंबर को हरियाणा में एकजुट होगी विपक्षी पार्टियां, रैली में नीतीश के साथ शामिल होंगी ममता बनर्जी!
डीसी ने कहा कि स्थानीय सब्जी दुकानदारों की सुविधा के लिए परिसर में ही एक कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया जाएगा. बरसात के दिनों में पानी से होने वाले कचड़े से बचाव के लिए दुकानों के लिए शेड का निर्माण व जमीन का समतलीकरण कर पेवर्श ब्लॉक बिछाए जाएंगे. साथ ही रात में समुचित प्रकाश की व्यवस्था के लिए हाई मास्ट लाइट लगाए जाएंगे. डीसी और डीडीसी के आने पर दुकानदारों का उत्साह बढ़ गया. उन्होंने सब्जी मंडी के कायाकल्प के लिए डीसी को धन्यवाद दिया. मौके पर सदर सीओ और जिला परिषद के अभियंता समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– कोयला">https://lagatar.in/kolkata-coal-scam-cbi-again-in-action-mode-mamta-banerjees-minister-malay-ghatak-raided/">कोयला

घोटाला: सीबीआई फिर एक्शन मोड में, ममता बनर्जी के मंत्री मलय घटक के ठिकानों पर छापा मारा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp