Hazaribagh: संस्कार भारती हजारीबाग इकाई की ओर से 19 अक्तूबर को हानेवाले वृंदावन डांडिया नाइट के प्रवेश पत्र का अनावरण शुक्रवार को डीसी नैंसी सहाय ने किया. संस्कार भारती पहली बार शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर डांडिया के मूल स्वरूप में अपने भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वृंदावन डांडिया नाइट 2023 का आयोजन करा रही है. स्थानीय मुनका बगीचा संध्या छह बजे से यह कार्यक्रम होगा. डीसी के अलावा मौके पर मौजूद प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा और जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण को भी निमंत्रण पत्र दिया गया. इसे सभी ने स्वीकारते हुए कार्यक्रम में आने की सहमति दी. आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि झारखंड में पहली बार हजारीबाग में डांडिया के मूल स्वरूप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पूरे भारत वर्ष में पहली बार संस्कार भारती की ओर से वृंदावन डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-…और लाठी लेकर दौड़ने लगे सीआईएसएफ जवान समेत डकरा की दो खबरें
सिंगल पुरूष का प्रवेश वर्जित
कार्यक्रम में अकेले पुरूषों का प्रवेश वर्जित है. सिंगल लड़कियों और महिलाओं के लिए प्रवेश शुल्क मात्र 99 रुपये रखा गया है. वहीं कपल प्रवेश शुल्क 199 रुपये है. इस आयोजन परिसर को पूर्ण रूप से किसी भी प्रकार के नशे से प्रतिबंधित रखा गया है ताकि सभी लोग सपरिवार डांडिया नाइट में बिना किसी संकोच के लुत्फ उठा सकें. कार्यक्रम परिसर को विशेष तौर से वृंदावन के थीम पर सजाया जा रहा है, जो हजारीबाग की अबतक की एक यादगार डांडिया नाइट होगी. टिकट अनावरण के दौरान संस्कार भारती के अध्यक्ष कुमार केशव, सचिव विनित जैन, कोषाध्यक्ष अनिल पांडेय, मुख्य प्रायोजक सह आरके मार्बल के प्रोपराइटर टोनी जैन एवं कार्यक्रम संयोजक अमित गुप्ता मौजूद थे.
दूसरी खबर
दुर्गा पूजा में डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध : डीएसपी
Chauparaan: दुर्गा पूजा को लेकर चौपारण थाना परिसर में शांति समिति की बैठक शुक्रवार को एसडीओ पूनम कुजूर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में डीएसपी नाजीर अख्तर, बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा, थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर सहित कई जनप्रतिनिधि, मुखिया एवं दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिवों ने हिस्सा लिया. इस दौरान डीएसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी प्रकार का डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. सुबह छह से रात दस बजे तक ही साउंड बजाना है. पंडाल फायर प्रूफ बनाना है. निर्बाध बिजली की व्यवस्था करना है. जुलूस में साउंड का सरकार की ओर से निर्धारित डेसीबल पर बजाना है. पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो एवं सरकार की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही दुर्गा पूजा की जाए. वहीं प्रेमचंद सिन्हा ने कहा कि सीसीटीवी प्रत्येक पूजा पंडाल में लगाना है और सभी वोलेंटियर पहचान पत्र अवश्य लगाएं. यातायात की व्यवस्था की जाएगी. एसडीपीओ नाजिर अख्तर ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर गाइडलाइन का पालन करे और शांतिपूर्ण त्योहार मनाएं. कोई भी किसी की धार्मिक भावना को ठेस नहीं पहुंचाए. व्हाट्सएप में किसी प्रकार का भ्रम फैलाने वालों या एडमिन ग्रुप इस पर ध्यान रखें. एसडीओ पूनम कुजूर ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा के गहना कम पहन कर आएं, जिससे छिनतई या चोरी नहीं हो.
इसे भी पढ़ें-कोडरमा : ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा का आयोजन समेत 2 खबरें
दारू में शांति समिति की बैठक, कई निर्देश
दारू : दारू थाना परिसर में शुक्रवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक कार्यपालक दंडाधिकारी अदिति गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने ने कहा कि पूजा में प्रत्येक पंडाल में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य है. अग्निशमन से संबंधित उपकरण को सभी पंडालों में रखें. प्रत्येक पंडाल में भीड़ नियंत्रण को लेकर बांस की बेरिकेडिंग करें. साथ ही महिलाएं एवं पुरुषों के लिए पूजा पंडाल में आवागमन को लेकर अलग-अलग बेरिकेडिंग करना अनिवार्य है. मोबाइल से किसी तरह की अफवाह नहीं फैलाएं. अगर कोई ऐसा करता है, तो थाने को तुरंत सूचित करें. उन्होंने कहा कि रात्रि 11:00 के बाद साउंड बजाना माना है. प्रतिमा विसर्जन शाम 6:00 बजे तक करना अनिवार्य है. मौके पर बबलू कुशवाहा, सुरेश प्रसाद, भैया संतोष कुमार सिन्हा, कमल किशोर सिन्हा, प्रभात सिंह, बीरेंद्र यादव, सुमन कुमार, विक्की कुमार, रंजीत सिन्हा आदि शामिल थे.
Leave a Reply