Vinit Abha Upadhyay
Ranchi: हजारीबाग जिले में जिला अवर निबंधक के पद पर पदस्थापित राजेश एक्का की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. जिले की डीसी ने रजिस्ट्रार राजेश एक्का की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ आरोप पत्र तैयार कर राजस्व एवं निबंधन विभाग के सचिव को कार्रवाई के लिए पत्र लिख दिया है. डीसी द्वारा सचिव को लिखे गए आरोप पत्र में कहा गया है कि रजिस्ट्रार राजेश एक्का ने वरीय पदाधिकारियों के निर्देशों की प्रतीक्षा किए बगैर और वरीय पदाधिकारियों के आदेशों की पूरी तरह अवहेलना करते हुए बड़कागांव अंचल स्थित मोइत्रा कोल ब्लॉक का निबंधन कर दिया.
दरअसल राजेश एक्का ने पिछले दिनों मोइत्रा कोल ब्लॉक के हाहे मौजा स्थित अंबाजीत, मोइत्रा बादाम और फुलांग इलाके के कुल 293 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर मेसर्स JSW स्टील लिमिटेड के पक्ष में स्वीकृत खनन पट्टा का निबंधन किया था. लेकिन DC द्वारा सचिव को लिखे गए आरोपों के मुताबिक इसके लिए उन्होंने विभागीय परामर्श नहीं लिया.
इसे भी पढ़ें- केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, जाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल करने का वादा पूरा करें…