Hazaribagh: हजारीबाग उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा ने रविवार को संप्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान DDC ने संप्रेक्षण गृह के रसोईघर, शौचालय और परिसर की जांच की. जांच में कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई. साथ ही जब्त सामग्रियों की सूचना संबंधित थाना को देने का निर्देश भी दिया.
इसे भी पढ़ें- शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक का सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र, पीएम मोदी से मिल जायेंगे तो फायदे में रहेंगे
जेजे एक्ट का पालन करने के निर्देश
इस दौरान DDC ने संप्रेक्षण गृह के सुरक्षाकर्मियों को इसकी सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आगंतुको के आने और दैनिक उपयोग के लिए लायी जानेवाली सामग्रियों की सख्ती से जांच करने के बाद ही अंदर आने दिया जाय. साथ ही गृहकर्मियों को जेजे एक्ट का पालन करने के साथ ही रह रहे किशोरों के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार न हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- रांची: बाल सुधार गृह में पुलिस का छापा, मोबाइल, सिगरेट समेत कई अन्य सामान बरामद
बच्चों को पढ़ाई के टिप्स दिए
इस दौरान उन्होंने संप्रेक्षण गृह के किशोरों से उनके वाद की जानकारी ली. साथ ही उनके परिवारों की जानकारी ली. उन्होंने बच्चों की पढ़ाई से संबधित टिप्स भी दिए. सभी किशोरों को जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया और प्रोत्साहित किया. इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, परीविक्षा अधिकारी (कारा) और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- रांची स्टेशन पर घूमते पकड़े गये नाबालिग, RPF ने परिवार को सौंपा