हजारीबाग : जंगल में फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव
Hazaribagh : हजारीबाग जिले के चौपारण में बुधवार को जंगल में एक पेड़ में फांसी के फंदे से लटका हुआ युवक का शव मिला है.शव चतरा एवं हजारीबाग जिला के उग्रवाद प्रभावित सीमावर्ती क्षेत्र मुड़िया पथलग्गड्डा में है. उसके पास एक बाइक भी खड़ी मिली है. शव के मिलने से आस पास सनसनी फैल गयी. सूचना के बाद इटखोरी एवं चौपारण थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो ने बताया छानबीन में युवक का शव चौपारण क्षेत्र में पाया गया.वहीं युवक की पहचान इटखोरी थाना क्षेत्र के ग्राम सोनिया निवासी सुनील भुइँया (पिता ब्यास भुइँया) के रूप में हुई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामला हत्या का है या आत्महत्या का इसकी जांच की जा रही है.जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment