Hazaribagh : जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र स्थित जमुनी जरा गांव में शुक्रवार की सुबह एक महिला और पुरुष का शव बरामद किया गया है. खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हुई थी. पुलिस शिनाख्त में जुटी है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि ग्रामीणों ने सुबह में दो शवों को पड़ा देखा. शव मिलने की खबर फैलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुटी गयी.