Search

हजारीबाग : जेएसएलपीएस में कार्यरत बीएपी कर्मी की मौत

Daru : प्रखंड अंतर्गत जेएसएलपीएस में बीएपी पद पर कार्यरत कर्मी जिला कुमारी की सदर अस्पताल में बुधवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. जिला कुमारी रांची की रहने वाली थी और दारू ब्लॉक में बीएपी के पद पर कार्यरत थी. झुमरी तिलैया में किराए के मकान में रहकर ड्यूटी करती थीं. आसपास के लोगों ने बताया कि 6 महीने पहले इनके साथ एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें इसका पैर टूट गया था. पैर में एक प्लेट भी लगा हुआ है, उसके बाद ठीक होने के पुनः ड्यूटी ज्वाइन की थी. साथ ही मृतका के पति ने बताया कि मेरी पत्नी को बीपी एवं शुगर था.  दवा खाने से वह सेंसलेस हो गई. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसे भी पढ़ें : मुरी">https://lagatar.in/murree-well-sank-to-save-the-bull-half-a-dozen-people-buried-rescue-continues/">मुरी

: बैल को बचाने में कुआं धंसा, आधा दर्जन लोग दबे, रेस्क्यू जारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp