Hazaribagh: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 को सम्मानित किया गया. झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा विभाग को सर्वाधिक योगदान सम्मान से नवाजा गया. सम्मान समारोह का आयोजन झारखंड मंत्रालय परिसर स्थित परियोजना भवन में हुआ. स्वास्थ्य मंत्री ने अर्थशास्त्र विभाग का प्रतिनिधित्व कर रहे पुष्कर कुमार पुष्प को सम्मानित किया. यह सम्मान विभाग को 17 दिसंबर 2021 को रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए प्रदान किया गया. बता दें कि रक्तदान शिविर 2021-22 की अवधि में सर्वाधिक रक्तदान प्राप्त करने वाला शिविर था. अर्थशास्त्र विभाग लगातार ही रक्तदान शिविर और पौधरोपण जैसे जनहित कार्य करता रहता है. इन आयोजनों में विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्र देवघरिया के कुशल नेतृत्व में विद्यार्थी और शिक्षक बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं.
इसे भी पढ़ें- शेल कंपनी मामला: HC के आदेश के खिलाफ SC में दायर सरकार की SLP पर शुक्रवार को सुनवाई