से घूस लेने वाले जल संसाधन विभाग के इंजीनियर बृज बिहारी सिंह को 7 साल की सजा
जांच समिति बनी, लेकिन रिपोर्ट नहीं आई
class="aligncenter wp-image-1007822 size-full" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/VAN1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> मंटु सोनी ने हजारीबाग के क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक (RCCF) और वन संरक्षक (CF) से भी शिकायत की थी कि एनटीपीसी की पंकरी बरवाडीह कोल परियोजना वन स्वीकृति की शर्तों का उल्लंघन करते हुए सड़क मार्ग से कोयला परिवहन कर रही है. इससे सड़क दुर्घटनाओं में अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है और वन्यजीवों के प्राकृतिक संतुलन पर भी असर पड़ा है. शिकायत के बाद क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक के निर्देश पर वन संरक्षक ममता प्रियदर्शी ने दो सदस्यीय जांच समिति बनाई थी और एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने को कहा था. हालांकि डीएफओ मौन प्रकाश के असहयोगी रवैये के कारण रिपोर्ट नहीं तैयार हो सकी. अब केंद्र सरकार ने इस मामले को गंभीर मानते हुए झारखंड सरकार से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है. इसे भी पढ़ें -पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-deposit-of-rs-2500-in-womens-bank-accounts-will-be-approved-in-the-first-cabinet/">पीएम
मोदी ने कहा, पहली कैबिनेट में महिलाओं के बैंक खातों में 2,500 जमा करने पर लगे्गी मुहर,आप-दा को दिल्ली से गाना है [wpse_comments_template]
Leave a Comment