Search

हजारीबाग : चौपारण में लाभुकों के बीच बांटी गयी धोती-साड़ी

Chouparan : चौपारण प्रखंड की जगदीशपुर पंचायत स्थित विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकानों में सोमवार को डीलरों ने लाभुकों के बीच धोती-साड़ी का वितरण शिविर लगाकर किया. इसमें बतौर अतिथि प्रमुख पूर्णिमा देवी, उप प्रमुख प्रीति कुमारी, मुखिया सुनीता देवी और पैक्स अध्यक्ष मनोज यादव ने संयुक्त रूप से धोती साड़ी वितरण योजना का शुभांरभ किया. उसके बाद सभी डीलरों ने कार्डधारियों के बीच धोती या लुंगी और साड़ी बांटे. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा, उप प्रमुख प्रतिनिधि लालेश साहू, प्रवीण भारती, डीलर पेमल राणा, सतीश यादव, चंदन यादव, राजेन्द्र राणा, अनिरुद्ध चंद्रवंशी, सरयू यादव एवं कई कार्डधारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :लातेहार">https://lagatar.in/latehar-the-woman-was-thrown-out-of-the-village-as-a-witch-the-victim-appealed-to-the-sp/">लातेहार

: महिला को डायन बताकर गांव से निकाला गया, पीड़िता ने एसपी से लगाई गुहार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp