Search

हजारीबाग : जैन संत की हत्या के विरोध में दिगंबर जैन पंचायत ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

Hazaribagh : दिगंबर जैन पंचायत हजारीबाग के कार्यकारिणी के सदस्यों ने सोमवार को डीसी नैंसी सहाय को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कर्नाटक के बेलगांव में जैन आचार्य 108 काम कुमार नंदी जी महाराज की क्रूर हत्या एवं हत्यारों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में दिगंबर जैन पंचायत कार्यकारिणी के सदस्यों ने क्षोभ जताया. साथ ही राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, झारखंड के राज्यपाल, झारखंड के मुख्यमंत्री, कर्नाटक व झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मांग की, कि आचार्य 108 काम कुमार नंदी जी महाराज के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए. साथ ही दोषियों को कठोर से कठोर सजा दी जाए. इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-shiva-devotees-performed-jalabhishek-on-the-third-monday-of-sawan/">घाटशिला

: सावन की तीसरी सोमवारी पर शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक

हत्या की घटना से जैन समुदाय आक्रोशित

दिगंबर जैन पंचायत ने भारत सरकार से यह मांग की है कि दिगंबर जैन मुनि पैदल यात्रा करते हैं तथा जिन क्षेत्रों से होकर वे विहार करते हैं, उन क्षेत्रों में सरकार और प्रशासन की ओर से उन्हें समुचित सुरक्षा प्रदान की जाए. इस हत्याकांड से दिगंबर जैन पंचायत के सदस्य आक्रोशित हैं और पूरे देश में इस घटना का विरोध प्रदर्शन हो रहा है. ज्ञापन देने वालों में दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष धीरेंद्र सेठी, महामंत्री पवन अजमेरा, उपाध्यक्ष जेपी जैन विनायका, संयुक्त महामंत्री पिंटू जैन छाबड़ा, कोषाध्यक्ष अरुण बोहरा, वरिष्ठ अधिवक्ता स्वरूप चंद जैन विनायका, उत्तम पाटोदी, राजकुमार जैन टोंगया, नगेंद्र विनायका, किशोर विनायका, विजय लुहाडिया, राजेश सेठी आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें :बिहार">https://lagatar.in/bihar-clashes-in-crematorium-dead-body-thrown-from-burning-pyre-stone-pelting/">बिहार

: श्मशान में घमासान, जलती चिता से शव को फेंका, पथराव
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp