Hazaribagh: हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र स्थित एनएच-100 लेपो रोड को स्थानीय लोगों ने जाम कर दिया. सड़क जाम होने से इस मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. यह सड़क हजारीबाग को चतरा से जोड़ती है. जिसकी हालत बहुत ही खराब है. लोगों का कहना है कि हमने पिछले कुछ महीने पहले भी इस तरह का कार्य किया था. उस समय हमें आश्वासन दिया गया था कि सड़क निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा और आपको अब परेशानी नहीं होगी. लेकिन सड़क निर्माण अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. लोगों को धूल मिट्टी से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. धूल के कारण यहां के लोगों को सांस संबंधी दिक्कतें सामने आ रही हैं. इसस उनके स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद : प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी जानकारी के बदले मांगते हैं पैसे, पेंशन लाभुकों ने लगाया आरोप
आश्वासन से चलेगा काम या होगा समाधान ?
इलाके के दुकानदार भी अच्छे खासे परेशान हैं. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं. वहीं जाम की खबर सुनते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से जाम हटाने का आग्रह किया. हालांकि पदाधिकारियों से आश्वासन दिलाया कि जल्द ही आपके समस्याओं का निदान कर लिया जाएगा. जिसके बाद सड़क की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम को हटा लिया.
इसे भी पढ़ें- बिहार: बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर को लेकर सियासी हलकों में उठा सवाल, विपक्ष हमलावर