Hazaribagh: हजारीबाग खनन विभाग और कोर्रा थाना की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को एनएच-33 से छर्री लदे दो हाइवा और बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया गया. कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि यूनिवर्सिटी के समीप अवैध उत्खनन के विरुद्ध जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इसमें छर्री और बालू लदे तीन वाहनों को जब्त किया गया. पुलिस ने कहा कि जिले में अवैध खनन और ढुलाई के खिलाफ छापेमारी जारी है. ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. इसे भी पढ़ें– आरएसएस">https://lagatar.in/rss-chief-met-head-of-imam-organization-umar-ahmed-ilyasi-called-mohan-bhagwat-the-father-of-the-nation/">आरएसएस
चीफ इमाम संगठन के प्रमुख से मिले, उमर अहमद इलियासी ने मोहन भागवत को राष्ट्रपिता करार दिया, कहा, हमारा DNA एक [wpse_comments_template]
हजारीबाग: DMO ने मारा छापा, बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
















































































Leave a Comment