Search

हजारीबाग : पानी की खोज में गांव आए हिरण को कुत्तों ने दौड़ाया, तालाब में डूबने से मौत

Hazaribagh : हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के ग्राम जोरदाग स्थित बड़की पोखर में पानी पीने आए हिरण की तालाब में डूबने से मौत हो गयी.जानकारी के अनुसार गांव में पहुंचे हिरण को कुत्तों ने घेर लिया, तो जान बचाने के लिए भाग रहा हिरण  तालाब के गहरे पानी में डूब गया.पानी में डूबने के कारण हिरण की मौत हो गयी.बाद में गांव वालों ने  इसकी जानकारी बड़कागांव वन क्षेत्र के कर्मियों को दी. इसे भी पढ़ें-तमाड़">https://lagatar.in/tamad-sdm-held-a-meeting-and-assured-the-candidates-of-peaceful-voting/">तमाड़

: एसडीएम ने बैठक कर प्रत्याशियों को शांतिपूर्ण मतदान का भरोसा दिया वन विभाग के सिपाही कृष्णा प्रसाद ने मृत हिरण को कब्जे में लेकर वन विभाग की प्रक्रिया के तहत दफना दिया.  ज्ञात हो कि बीते कुछ दिनों पूर्व भी पानी की तलाश में हिरण का बच्चा तालाब पहुंचा था. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग को सौंपा गया था.क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी और सूख चुके नदी,तालाब के कारण अकसर जंगल के जीव जंतु पानी की तालाश में आस पास के गांव में पहुंचते हैं और उन्हें अपना प्राण संकट में डालना पड़ता है.   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp