Search

हजारीबाग: रामनवमी के पहले मंगला जुलूस पर संशय बरकरार

Hazaribagh: हजारीबाग में रामनवमी के पहले मंगला जुलूस को लेकर संशय बरकरार है. अभी तक सरकार के स्पष्ट निर्देश नहीं आने के कारण ऐसी स्थिति बनी हुई है. हजारीबाग में होली के बीत जाने के बाद पड़ने वाले पहले मंगलवार को मंगला जुलूस निकालने की परंपरा है. जो रामनवमी तक हर मंगलवार को निकाली जाती है. ऐसे में मंगला जुलूस निकालने वाले अखाड़े भी संशय की स्थिति में हैं. वहीं दूसरी तरफ इस जुलूस को लेकर प्रशासन उसी स्थिति में है. हालांकि प्रशासनिक पदाधिकारियों ने कहा है कि किसी भी सूरत में शांति व्यवस्था कायम रहे. इसके लिए अतिरिक्त बल तैनात कराए जा रहे हैं. साथ ही साथ एहतियात के सारे कदम उठाए जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें-  किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-truck-going-towards-badbil-crashes-near-horomoto-settlement/">किरीबुरु

: बड़बिल की ओर जा रहा ट्रक होरोमोटो बस्ती के पास दुर्घटनाग्रस्त    
इस मामले की गूंज मौजूदा विधानसभा के सत्र में भी देखने को मिल रही है. सत्र के शुरू होने के समय से ही स्थानीय सदर विधायक मनीष जायसवाल और बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद लगातार इस मामले को उठा रही हैं. दोनों ने ही हजारीबाग में रामनवमी के जुलूस को निकालने की अनुमति देने का प्रस्ताव सरकार को दिया था. मनीष जायसवाल ने सदन में रामनवमी के जुलूस को निकालने की अनुमति देने की बात करते हुए कहा था कि अभी कोरोना कि मामले शून्य हैं. ऐसे में इस जुलूस को निकालने की अनुमति देनी चाहिए. हालांकि अभी रामनवमी के जुलूस में लगभग 1 महीने की देरी है. लेकिन होली से रामनवमी की बीच पड़ने वाले चार मंगलवार को हजारीबाग में मंगला का जुलूस निकलता है. लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई आदेश नहीं आने के कारण मंगला जुलूस पर संशय बरकरार है. इसे भी पढ़ें-  10">https://lagatar.in/two-arrested-including-militant-bhikhan-ganjhu-rewarded-with-10-lakhs/">10

लाख का इनामी उग्रवादी भीखन गंझू समेत दो गिरफ्तार, 26 मामलों में फरार व NIA का है मोस्ट वांटेड
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp