Search

हजारीबाग :  विनोबा भावे विश्वविद्यालय के मानवविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष बनीं डॉक्टर जॉनी

Hazaribagh :  विनोबा भावे विश्वविद्यालय के मानव विज्ञान विभाग की अध्यक्ष के पद पर डॉ. जॉनी रूफीना तिर्की को नियुक्त किया गया है. इस आशय की अधिसूचना कुलसचिव कार्यालय से जारी कर दी गयी है. डॉक्टर जॉनी रुफीना तिर्की मंगलवार के पूर्वाह्न निवर्तमान विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद रंजन से पदभार ग्रहण कर ली है. डॉ. विनोद रंजन ने उन्हें बधाई देते हुए सफलता की कामना की है. मौके पर डॉ. नमिता गुप्ता, डॉ. मंजुला सांगा, डॉ. फ्रांसिस्का कुजूर , डॉ. सुकल्याण मोइत्रा समेत कई शिक्षक उपस्थित थे. मालूम हो कि डॉ.  रुफीना विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक के दायित्व का भी निर्वहन कर रही है.  उक्त जानकारी पीआरओ डॉ. प्रमोद कुमार ने दी. इसे भी पढ़ें-दुमका">https://lagatar.in/dumka-joyce-besra-elected-as-zip-president-for-the-second-time-took-oath/">दुमका

: दूसरी बार जिप अध्यक्ष चुनी गईं जोयेस बेसरा, ली शपथ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp