Hazaribagh : संत कोलंबा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के पद पर दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जीआर दास को नियुक्त किया गया है.वर्तमान में कार्यरत प्राचार्य डॉ एसके टोप्पो को तत्काल प्रभाव से मुक्त करते हुए उन्हें पैतृक विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़ें-बीजेपी">https://lagatar.in/in-the-political-resolution-of-the-bjp-working-committee-hemant-sarkar-was-told-to-be-the-nurturer-of-corruption-and-loot/">बीजेपी
कार्यसमिति के राजनीतिक प्रस्ताव में हेमंत सरकार को बताया गया भ्रष्टाचार और लूट का पोषक डॉक्टर जी आर दास नियमित प्राचार्य की नियुक्ति होने तक अगले आदेश तक अपने पद पर बने रहेंगे. मालूम हो कि रेगुलेशन 2018 के तहत अधिकतम 10 वर्ष की अवधि तक ही प्राचार्य के पद पर बने रहने का प्रावधान है. वर्तमान प्राचार्य ने 10 वर्ष की सेवा अवधि 2019 में ही पूरी कर ली थी. उक्त जानकारी विनोबा भावे विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ. प्रमोद कुमार ने दी. [wpse_comments_template]
हजारीबाग : डॉ. जेआर दास बने संत कोलंबा कॉलेज के प्राचार्य

Leave a Comment