नाम सत्य वाला गमछा पहन कर विधानसभा आ गए BJP MLA : इरफान अंसारी
नशे उतरते ही बुजुर्ग की हालत हुई खराब
देर तक खेलने के बाद जब बुजुर्ग का नशा उतरा तो गांव के लोगों ने उसे बताया कि जिस सांप से वो खेल रहा था. सांप ने उसे कई बार काटा है. यह सुनते ही उसकी हालत खराब हो गयी. जिसके बाद आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें -विधानसभा">https://lagatar.in/vidhan-sabha-session-disrupted-a-direct-blow-on-the-concerns-of-the-people-of-the-state/">विधानसभासत्र बाधित होना, राज्य की जनता के सरोकार पर सीधा कुठाराघात
डॉक्टर ने कहा डर से हुई बुजुर्ग की मौत
डॉक्टर विजय शंकर ने बताया कि कई बार ऐसा होता हो कि इंसान विचलित हो जाता है और डर के कारण उसकी मौत हो जाती है. वहीं पर्यावरणविद मुरारी सिंह ने बताया कि सांप के काटने से नहीं बल्कि डरने से उसकी मौत हो हुई है. क्यों कि जिस सांप ने उसे काटा है वो विषैला नहीं होता है. इसे भी पढ़ें -ये">https://lagatar.in/what-an-online-system-dr-shukla-mohanty-is-still-the-principal-of-womens-university-on-the-chancellors-portal-on-online-enrolment/">येकैसा ऑनलाइन सिस्टम: नामांकन तो ऑनलाइन पर चांसलर पोर्टल पर अब भी डॉ शुक्ला मोहांती ही वीमेंस यूनिवर्सिटी की प्रिंसिपल
Leave a Comment