Search

हजारीबाग : मौत की परछाईं बन खड़े हैं सूखे पेड़, दे रहे हादसे को आमंत्रण

नजरअंदाज करने से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा शहर की आबादी वाले कई इलाकों में खड़े हैं सूखे पेड़  एक माह पहले आयी थी तेज आंधी-पानी, गिरे थे दर्जनों पेड़, दो दर्जन से अधिक लोग हुए थे घायल Pramod Upadhyay Hazaribagh : हजारीबाग शहर की घनी आबादी वाले कई इलाकों में दर्जनों पेड़ मौत की परछाईं बन झूल रहे हैं. वन विभाग की ओर से न इन्हें काटा जा रहा है और न ही इस बारे में शिकायत सुनी जा रही है. यह सूखे पेड़ किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इसे नजरअंदाज करना सही नहीं है. अचानक घटना होने से लोगों की जान पर बन सकती है. घटना घटने के पहले इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. अगर समय रहते पेड़ कटाई हो जाती, तो घटना होने से बच सकता है. हाल ही में 24 मई को आयी तेज आंधी-पानी में दर्जनों पेड़ गिरे थे. उसमें कई लोग घायल हुए थे और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा था.

शहर के इन इलाकों में हैं सूखे पेड़ 

शहर के इंद्रपुरी चौक, कल्लू चौक, ओकनी रोड, सदर अस्पताल, झील रोड, पुराना लॉ कॉलेज, डिस्ट्रिक्ट मोड़, कोर्रा, मटवारी, बस स्टैंड, रेडियो स्टेशन रोड, बड़कागांव रोड के अलावे कई जगहों पर सूखे पेड़ हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं. हजारीबाग">https://lagatar.in/category/jharkhand/north-chotanagpur-division/hazaribagh/">हजारीबाग

की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पहले भी हो चुका है हादसा 

[caption id="attachment_690458" align="alignleft" width="150"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/8-11-150x150.jpg"

alt="दुकानदार मोहम्मद इम्तियाज" width="150" height="150" /> दुकानदार मोहम्मद इम्तियाज[/caption] कल्लू चौक के पास दुकानदार मोहम्मद इम्तियाज ने बताया कि मार्केट के ऊपर एक माह पहले पेड़ गिरा था, जिसमें कई बाइक क्षतिग्रस्त हो गई थी. वह तो संयोग था कि लोगों की जान बच गई. कई बार वन विभाग को सूचना दी गई कि गिरे हुए पेड़ को हटवा दें, पर आज तक वह उसी तरह पड़ा हुआ है. इससे पार्किंग और आवागमन में परेशानी हो रही है.

सूखे शीशम पेड़ पर विभाग नहीं ले रहा संज्ञान

[caption id="attachment_690460" align="alignleft" width="150"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/11-8-150x150.jpg"

alt="दुकानदार सुरेंद्र" width="150" height="150" /> दुकानदार सुरेंद्र[/caption] कल्लू चौक स्थित किराना दुकानदार सुरेंद्र ने बताया कि चतरा-कटकमसांडी बस स्टैंड के पास काफी भीड़ रहती है. यहां विशाल शीशम का पेड़ है, जो कई साल पहले सूख चुका है. लिखित सूचना दिए जाने पर भी वन विभाग से कोई भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा है.

सदर अस्पताल की बाउंड्री पर गिरा पड़ा है शीशम का सूखा पेड़ 

सदर अस्पताल में एक मरीज के परिजन बड़ा बाजार निवासी राकेश ठाकुर ने बताया कि एक माह पहले आंधी-पानी में सदर अस्पताल की बाउंड्री पर शीशम का पेड़ गिरा गया था. वह आधा बाउंड्री पर लटका हुआ है. कभी भी वह पेड़ गिर सकता है. लेकिन आज तक इस पर विभाग की नजर नहीं पड़ी. जबकि सदर अस्पताल में अक्सर अधिकारियों का आवागमन होता है. वहीं ट्रामा सेंटर के पास सूखा खजूर का पेड़ है.

जिसकी जमीन में पेड़, कटवाने का अधिकार उसी को : आरसीसीएफ 

आरसीसीएफ सतीशचंद्र राय ने बताया कि जिसकी जमीन में पेड़ है, उसी को कटवाने का अधिकार है. अगर नगर निगम क्षेत्र में पेड़ है, तो यह उसी विभाग की जिम्मेवारी है. इस संबंध में डीएफओ से बात कर जानकारी लेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp