- ग्रामीणों में हर्ष का माहौल, विधायक का जताया आभार
- नाली बनने से स्वच्छ रहेंगी सड़कें, आवागमन होगा सुगम
Hazaribagh : सदर प्रखंड अंतर्गत पंचायत मंडई खुर्द स्थित ग्राम बड़की खोरी में नाली की काफी गंभीर समस्या थी. इसे लेकर ग्रामीणों ने सदर विधायक मनीष जायसवाल से नाली निर्माण करने का आग्रह किया था. विधायक ने भी इस गंभीर समस्या पर त्वरित संज्ञान लिया. उनके प्रयास से बड़की खोरी होते हुए पंचायत भवन से अंबेडकर चौक तक नाली निर्माण की मंजूरी मिल गई है.
इसकी जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है. उनका कहना है कि नाली निर्माण से सड़कें स्वच्छ होगी और आवागमन सुगम होगा. सभी ने विधायक का आभार जताया है. इनमें विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, मुखिया ऊषा देवी, मंडल अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद, महामंत्री अनिल कुमार पांडे, संतोष सिन्हा, राजकुमार महतो, लीलो महतो, यमुना यादव, मंगल साव, सोनी देवी, कृष्णा साव, लखन महतो, धनराज गोप, गुरु चरण राणा, जगदीश राणा, बालो महतो, उदय महतो, सहदेव पांडेय, मनोज कुमार, हरदयाल साव, किशोर कुशवाहा, भुनेश्वर राम एवं बलराम राणा सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें : रांची : CM आवास के बाहर युवक ने की आत्मदाह की कोशिश,भारी संख्या में CRPF जवान तैनात
Leave a Reply