Search

हजारीबाग: VBU में ई-रिक्शा शुरू, विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान

Hazaribagh: विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में ई-रिक्शा का परिचालन शुरू हो गया. इसमें मुख्य द्वार से परिसर के सभी विभागों के लिए यह सुविधा छात्राओं को प्रदान की जा रही है. दिव्यांग विद्यार्थी भी इससे लाभान्वित हो रहे हैं. ई-रिक्शा की शुरुआत किए जाने पर विशेषकर छात्राओं को चेहरे पर मुस्कान देखी जा रही है. उन्हें अभी बारिश से बचने का मौका मिला है और अपने विभाग तक जाने के लिए समय से पहुंचने का अवसर भी. मालूम हो कि स्थापना दिवस के अवसर पर कुलपति ने इस सुविधा को उपलब्ध कराने की घोषणा की थी, जिसे पूर्ण रूप से अमलीजामा पहना दिया गया है. शीघ्र ही दो ई-रिक्शा परिसर में अपनी सेवा देना प्रारंभ करेंगे. इसे भी पढ़ें– RSS">https://lagatar.in/muslim-intellectuals-met-rss-chief-mohan-bhagwat-najeeb-jung-sy-qureshi-were-also-among-those-who-met/">RSS

प्रमुख मोहन भागवत से मिले मुस्लिम बुद्धिजीवी, नजीब जंग, एसवाई कुरैशी भी थे मिलनेवालों में शामिल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp