तिरंगा यात्रा निकाल बिखेरा राष्ट्रप्रेम का जज्बा
कमांडो सिक्योरिटी के जवानों और विभावि परिवार ने लगाए देशभक्ति के नारे
Hazaribagh : कमांडो इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स और विनोबाभावे विश्वविद्यालय हजारीबाग की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाल शहर में देशप्रेम का जज्बा बिखेरा. कमांडो इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी की यह यात्रा न्यू फॉरेस्ट कॉलोनी हुरहुरू रोड हजारीबाग से 200 बाइक और दो बड़े वाहनों से यात्रा प्रारंभ हुई. यह यात्रा संत कोलंबा कॉलेज, नीलांबर-पीतांबर चौक, झील परिसर, कोर्रा, पीटीसी, सर्किट हाउस, पीडब्ल्यूडी चौक होते हुए अपने कार्यालय में लौटी. इसमें संचालक नवल किशोर सिंह, पार्टनर टुनटुन सिंह, ऋषभ सिंह, शशिकांत मिश्रा, स्नेहा सिन्हा, सुमन सक्सेना, पप्पू, रोहित, सत्यप्रकाश, कर्मचारियों और सुरक्षा प्रहरियों ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए भाग लिया.
इसे भी पढ़ें :बिहार : कार्यकर्ता आपस में लड़ते रहे, आनंद मोहन चुपचाप देखते रहे
“भारत अनेकता में एकता का देश”
मौके पर संचालक ने कहा कि भारत अनेकता में एकता का देश है. यहां 16 अगस्त और 26 जनवरी को हर घर में तिरंगा और हर हाथ में तिरंगा लहरेगा. वहीं विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, एनएसएस इकाइयों और पदाधिकारियों ने तिरंगा यात्रा निकाल माहौल को देशभक्ति के रंगों से सराबोर कर दिया.
विष्णुगढ़ में बैंड बाजे के साथ निकली तिरंगा यात्रा, सम्मानित किए गए स्वतंत्रता सेनानियों के वंशज
Vishnugarh : गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विष्णुगढ़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय से सोमवार को आकर्षक तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा से पूर्व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विभिन्न पंचायतों से लाये गए संकलित मिट्टी से भरे कलशों को शिला फलकम के सामने रखकर वंदना की गई.आजादी के अमृत काल के मौके पर वीर शहीदों की स्मृति को जीवंत रखने के लिए अमृत वाटिका में 75 स्वदेशी पौधे लगाए गए. कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार कोंगाडी ने उपस्थित लोगों को पंच प्राण प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई. तिरंगा यात्रा के आगे-आगे संग्रहित मिट्टी के कलश को सिर लेकर बालिका चल रही थी. पीछे विद्यालय के बच्चे और बच्चियां भारत माता की जय, वंदे मातरम, वीर शहीदों अमर रहे जैसे नारे लगा रहे थे. कार्यक्रम में मुख्यालय में अवस्थित सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के विद्यार्थी अपनी अपनी झांकियां के साथ चल रहे थे.
इसे भी पढ़ें :सुरजेवाला के बयान पर वार-पटलवार, भाजपा बोली-अपने ‘शहजादे’ को लॉन्च करने में विफल तो वोटर्स को दे रहे गाली
स्कूली बच्चों के का बैंड आकर्षण का केंद्र
स्कूली बच्चों की ओर से बैंड का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा. तिरंगा यात्रा विष्णुगढ़ सात मील मोड, अस्पताल चौक होते हुए प्लस टू विष्णुगढ़ उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय अखंडता और एकता के संकल्प के साथ राष्ट्रीय गीत गायन के बाद समाप्त हो गई. कार्यक्रम में प्रमुख जैबुन निशा, सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन प्रसाद, भुवनेश्वर पटेल, सुशील मंडल, विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव, किशोर कुमार मंडल, पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी, मुखिया निर्मल कुमार, उत्तम महतो, रामचंद्र यादव, आशा देवी, बीस सूत्री सदस्य विशेश्वर प्रसाद स्वर्णकार, अब्बास अंसारी समेत सभी विद्यालय के शिक्षक तथा प्रखंड के सभी कर्मी उपस्थित थे.
Leave a Reply