Search

हजारीबाग : शिक्षा सचिव ने तीन घंटे तक किया इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण

शिक्षकों की कमी और छात्राओं से जुड़ी कई समस्याएं आयीं सामने जीबी मीटिंग कर आयुक्त को समस्याओं का निदान करने का निर्देश चार बार निरीक्षण का कार्यक्रम रद्द होने के बाद पांचवीं बार शिक्षा सचिव का दौरा हुआ Hazaribagh : झारखंड शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार ने शनिवार को हजारीबाग इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. चार बार निरीक्षण का कार्यक्रम रद्द होने के बाद पांचवीं बार उनका दौरा हुआ. इस दौरान लगभग तीन घंटे तक उन्होंने स्कूल की प्राचार्या एवं शिक्षकों से विस्तृत जानकारी ली. इससे पहले उन्होंने दो अन्य स्कूलों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने हजारीबाग के बिहारी गर्ल्स स्कूल और प्राथमिक विद्यालय मटवारी हिन्दी का भी निरीक्षण किया. वहां उन्होंने इंटीग्रेशन का कुछ मामला बताया. इसे भी पढ़ें:मौसम">https://lagatar.in/weather-update-there-will-be-relief-from-cold-for-the-next-3-4-days/">मौसम

अपडेट : अगले 3-4 द‍िन ठंड से म‍िलेगी राहत

शिक्षा सचिव ने कई कमियों का किया जिक्र

इधर इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षा सचिव ने निरीक्षण के दौरान कई कमियों का जिक्र किया. इस बाबत आयुक्त हजारीबाग को आने वाले दिनों में जीबी (गर्वनिंग बॉडी) मीटिंग करने का निर्देश दिया गया ताकि पूरे मामले का निराकरण हो सके. स्कूल में शिक्षकों की कमी और छात्राओं से जुड़ी कई समस्याएं भी प्रकाश में आयी है. शिक्षकों का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजने की बात कही. शिक्षा सचिव ने इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 52 एकड़ जमीन की मापी कराने का आदेश दिया. साथ ही स्कूल में साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान रखने को कहा गया. कैंपस में खड़े खराब वाहनों का ऑक्सन कराने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें:चांडिल">https://lagatar.in/chandil-displaced-youth-demanded-responsibility-for-the-construction-and-operation-of-the-tourist-place-2/">चांडिल

: विस्थापित युवाओं ने पर्यटन स्थल के निर्माण व संचालन की मांगी जिम्मेदारी

जेएमडी और स्कूल के बीच हो रही राजनीति : शिक्षा सचिव

शिक्षा सचिव के आने की सूचना मिलने के बाद आउटसोर्सिंग से बहाल जिन 43 कर्मियों को निकाल दिया गया, उन कर्मियों ने शिक्षा सचिव से मुलाकात की. मुलाकात करने के बाद एक पीड़ित कर्मी ने बताया कि शिक्षा सचिव ने कहा कि रांची की आउटसोर्सिंग कंपनी जीएमडी प्राइवेट सर्विस लिमिटेड और स्कूल के बीच राजनीति हो रही है. राजनीति के कारण स्कूल के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता. कर्मियों को अगर कुछ बात कहनी है, तो जीएमडी से वार्ता करें. जीबी (गर्वनिंग बॉडी) मीटिंग के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा. [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp