Search

हजारीबाग : होम वोटिंग के माध्यम से बुजुर्ग ने डाला वोट, डीसी रहीं मौजूद

Hazaribagh: हजारीबाग लोकसभा निर्वाचन 2024 में वृद्ध मतदाता (85+) एवं दिव्यांग मतदाता को भारत निर्वाचन आयोग ने होम वोटिंग के माध्यम से वोट देने का प्रावधान किया है. 10 मई से प्रारंभ हुए होम वोटिंग में 14 हजारीबाग एवं 25 हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के वृद्ध मतदाता रामचंद्र पाण्डे उम्र- 87 वर्ष जिनका मतदान केन्द्र संख्या 310 तथा मतदान केन्द्र संत कोलंबा महाविधालय, कॉमन रूम पूर्वी भाग में है, ने अपने घर में ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय मौजूद रहीं. उपायुक्त ने वृद्ध नागरिक रामचंद्र पांडे को होम वोटिंग की हर बारीकियों से अवगत कराया. मतदान की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बार वरिष्ठ मतदाता ने खुशी जाहिर की. बता दें 10 से 14 मई 2024 तक होम वोटिंग के माध्यम मतदान कराए जायेंगे. मौके पर अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह और उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-भाजपा">https://lagatar.in/bjp-is-spreading-hatred-will-destroy-the-constitution-tejashwi/">भाजपा

नफरत फैला रही, संविधान कर देगी खत्म : तेजस्वी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp