Hazaribagh: कोर्रा थाना क्षेत्र में बुधवार को करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत हो गई. मृतक की पहचान जबरा निवासी राजकुमार के रूप में हुई है. घटना बाईपास एनएच-33 के किनारे उत्कर्ष कॉलेज के पास हुई. जहां कॉलेज का बोर्ड लगाने के क्रम में बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं कॉलेज के प्राचार्य और व्याख्याता बाल-बाल बच गये. बताया जाता है कि बिजली मिस्त्री समेत तीन लोग कॉलेज की बिल्डिंग पर चढ़कर बोर्ड लगा रहे थे. उसी दौरान छत के ऊपर से गुजरे 33 हजार वोल्ट के तार से बिजली मिस्त्री सट गया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं कॉलेज के प्राचार्य लालमोहन और व्याख्याता राजन गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसे भी पढ़ें– RSS">https://lagatar.in/muslim-intellectuals-met-rss-chief-mohan-bhagwat-najeeb-jung-sy-qureshi-were-also-among-those-who-met/">RSS
प्रमुख मोहन भागवत से मिले मुस्लिम बुद्धिजीवी, नजीब जंग, एसवाई कुरैशी भी थे मिलनेवालों में शामिल [wpse_comments_template]
हजारीबाग: करंट से बिजली मिस्त्री की मौत, बाल-बाल बचे प्राचार्य
















































































Leave a Comment