Hazaribagh : हजारीबाग के दारू प्रखंड क्षेत्र के पुनाई में एक हाथी ने रविवार की रात कई लोगों के घरों को ध्वस्त कर
दिया. वहीं फसलों को भी रौंद
डाला. हाथी ने राजू भैया की मिट्टी के मकान को ध्वस्त कर
दिया. जिके बाद उन्होंने
लोहड़ी कला विद्यालय में पनाह
ली. वहीं
चरकी देवी के घर को भी हाथी ने गिरा
दिया. इसके साथ ही हाथी ने किशुन महतो के खेतों में लगी फसलों को रौंद
डाला. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को
दी. हाथी के उत्पात से पुनाई के ग्रामीण काफी डरे हुए
हैं. 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Untitled-1-25.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
इसे भी पढ़ें: विनिता">https://lagatar.in/vinita-college-of-nursing-inaugurated-gnm-studies-will-be-held-on-60-seats/">विनिता
कॉलेज ऑफ नर्सिंग का हुआ उदघाटन, 60 सीटों पर होगी GNM की पढ़ाई [wpse_comments_template]
Leave a Comment