Hazaribag : जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों ने उत्पात मचा रखा है. रविवार देर रात जंगली हाथियों के झुंड़ ने केरेडारी थाना क्षेत्र के कंडाबेर पंचायत स्थित इतीज गांव में एक ही परिवार के चार लोगों को कुचल दिया. जिसमें मां, बेटा और बेटी की मौत हो गई. वहीं पिता गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. उसकी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतकों में रोहणी देवी (40 वर्ष) ,पुत्र मुकेश कुमार (12 वर्ष), पुत्री सुंदरी कुमारी (10 वर्ष ) शामिल है. पिता रामबृक्ष राम सिंह 45 वर्ष घायल है. जिनको अभी 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा है. घटना से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें - KMC">https://lagatar.in/kmc-elections-bjp-demands-re-election-from-the-commission-says-tmc-looted-votes-with-the-connivance-of-police/">KMC
चुनाव : BJP ने दोबारा चुनाव कराने की आयोग से की मांग, कहा- पुलिस की मिलीभगत से TMC ने वोटों की लूट की वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
बताया जा रहा है कि कांडाबेर पंचायत के इतिज गांव में हाथी की झुंड ने एक घर में हमला कर दिया. जिससे घर में सो रहे परिवार को भागने का मौका तक नहीं मिला. हाथी ने चार लोगों को कुचल दिया. जिसमें तीन की मौके पर मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम,पुलिस, बीडीओ ,सीओ मौके पर पहुंचे हैं.
इसे भी पढ़ें -SBI">https://lagatar.in/sbi-has-changed-the-rules-do-this-work-otherwise-your-transaction-will-stop/">SBI ने किया नियमों में बदलाव, कर लें ये काम, वरना रुक जायेगा आपका ट्रांजैक्शन [wpse_comments_template]
Leave a Comment