Search

हजारीबाग : सीबीएसई 10वीं में एंजेल्स हाई स्कूल का उत्कृष्ट प्रदर्शन, श्रेया गर्ग और निखिल ने लाये 98.6% अंक

Hazaribag : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से शुक्रवार को जारी 10 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में स्थानीय बडकागांव रोड के शंकरपुर स्थित एंजेल्स हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लगातार जिले में रिकॉर्ड कायम किया है. पिछले आठ वर्षों में लगातार चार बार जिला टॉपर देने का गौरव एंजेल्स हाई स्कूल को प्राप्त होता रहा है. वर्ष 2018 में स्कूल के अर्णव रॉय, वर्ष 2019 में पीयूष कुमार अग्रवाल, 2020 में अमन कुमार और 2021 में प्रतीश बंसल और तनु अग्रवाल ने सर्वाधिक 98.2% अंक लाकर जिला टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया. इस वर्ष एंजेल्स हाई स्कूल के श्रेया गर्ग और निखिल कुमार ने 98.6% अंक लाकर स्कूल टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया. श्रेया गर्ग ने अंग्रेजी में 97, हिंदी में 99, गणित में 100, विज्ञान में 100 और सामाजिक विज्ञान में 97 अंक हासिल किया, वहीं निखिल कुमार ने अंग्रेजी में 97, हिंदी में 98, गणित में 100, विज्ञान में 100 और सामाजिक विज्ञान में 97 अंक प्राप्त किया. इसे भी पढ़ें- चाईबासा">https://lagatar.in/jamshedpur-the-struggle-committee-submitted-a-memorandum-to-minister-champai-soren-in-protest-against-the-holding-tax/">चाईबासा

: सावन की अंतिम सोमवारी पर मां तारा मंदिर में रुद्राभिषेक जाप का होगा आयोजन

स्कूल की शिक्षा गुणवत्तापूर्ण- प्राचार्य

विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों में द्वितीय स्थान अनन्त यश और क्षितिज 98%, तृतीय स्थान सफक फतीमा 97.2%, चतुर्थ स्थान अलतमस नावेद और रौशन कुमार 97%, पंचम स्थान आशुतोष रुद्र 96.8%, षष्ठम स्थान तनीषा जैन 96.4%, सप्तम स्थान अदितिया चक्रवर्ती 96.2% अंक प्राप्त किया. एंजेल्स हाई स्कूल की ओर से 10 वीं की परीक्षा में कुल 211 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इसमें सभी शत-प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. स्कूल के 24 बच्चे 95 प्रतिशत से अधिक, 54 बच्चे 90-95 प्रतिशत के बीच, 35 बच्चे 85-90 के बीच, 29 बच्चे 80-85 के बीच, 28 बच्चे 75-80 और 18 बच्चे 70-75 प्रतिशत के बीच और 23 बच्चे 70 प्रतिशत से कम अंक लाकर यह सिद्ध कर दिए है कि स्कूल की शिक्षा गुणवत्तापूर्ण है. स्कूल के कुल 36.96% बच्चे 90% से अधिक अंक से उत्तीर्ण हुए और स्कूल का औसत प्रतिशत 83.96 रहा. इस साल 2018 में स्कूल का औसत प्रतिशत 84%, साल 2019 में 82.09%, साल 2020 में 82.17% और साल 2021 में 83.42% रहा था. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-grant-of-6-crore-16-lakh-95-thousand-for-painting-of-government-schools/">धनबाद:

सरकारी स्कूलों के रंग रोगन के लिए 6 करोड़ 16 लाख 95 हजार का अनुदान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp