Hazaribagh: स्टार सेवानिवृत्त खिलाड़ियों के सम्मान में रविवार कोलंबस ग्राउंड में सम्मान समारोह सह फुटबॉल प्रदर्शनी मैच आयोजित हुआ. सर्वप्रथम बिरवा कॉलोनी बनाम हज़ारीबाग अकेडमी के बीच मैच हुआ. इसके बाद रिटायर्ड फुटबॉल खिलाड़ी बनाम पत्रकार एलेवन की बीच मैच हुआ. जिसमें रिटायर्ड इलेवन विजेता और पत्रकार इलेवन उपविजेता रही. मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि ने बैलून उड़ा कर फुटबॉल किक कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक मनीष जायसवाल और विशिष्ट अतिथि मेयर रोशनी तिर्की थीं. इसके अलावा रुचि कुजूर और वीरेंद्र कुमार थे. इसे भी पढ़ें- बेरमो">https://lagatar.in/bermo-chief-ministers-effigy-was-burnt-in-gomia/">बेरमो
: गोमिया में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया मुख्य अतिथि ने रिटायर्ड खिलाड़ी को सम्मानित करते हुए कहा कि यह सराहनीय कदम है. इसे हर साल जारी रखना चाहिए. कहा कि जिसने भी यह पहल किया वह प्रेरणादायक है. रुचि कुजूर ने कहा कि इस तरह के आयोजन से नई पीढ़ी में फुटबॉल में आकर्षण बढ़ता है. युवाओं का खेल के प्रति रुझान बना रहता है. आज के मैच में रेफरी भैया मुरारी, उमेश यादव, सिकंदर यादव, अशोक कुमार और वकील राम का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मंच संचालन आबोध राम ने किया. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/modi-is-lucky-surjewala-shared-old-statement-of-modi-earned-a-profit-of-26-lakh-crores-from-tax-loot-on-diesel-petrol-in-8-years/">मोदी
नसीब वाला है… पीएम का पुराना बयान शेयर किया सुरजेवाला ने, 8 साल में डीजल/पेट्रोल पर Tax Loot से 26 लाख करोड़ का मुनाफा कमाया [wpse_comments_template]
हजारीबाग: रिटायर्ड इलेवन और पत्रकार इलेवन के बीच प्रदर्शनी मैच का आयोजन

Leave a Comment