Search

हजारीबाग : उरीमारी में उग्रवादियों का उत्पात, CCL कर्मी को मारी गोली, JCB में आगजनी, 5 वाहन क्षतिग्रस्त

Ranchi/Hazaribagh :  हजारीबाग के उरीमारी में उग्रवादियों का उत्पात देखने को मिला है. हथियारबंद उग्रवादियों ने बुधवार की देर रात उरीमारी न्यू बिरसा कोल डिपू में लेवी की मांग को लेकर पांच राउंड फायरिंग की है. इस फायरिंग की घटना में एक सीसीएल कर्मी के पैर में गोली लगी है. वहीं दूसरी तरफ उग्रवादियों ने एक जेसीबी मशीन को भी आग के हवाले कर दिया है. साथ ही उग्रवादियों ने दो अन्य जेसीबी और तीन हाईवा को भी क्षतिग्रस्त किया है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

देर रात दिया घटना को अंजाम

जानकारी के मुताबिक, उग्रवादियों ने बुधवार की देर रात 12 से एक बजे के बीच इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि पेट्रोलिंग गाड़ी को देखते ही उग्रवादी मौके से फरार हो गये.  पुलिस ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक जेसीबी पूरी तरह जल चुकी थी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रांची के हेंदेगीर-छापर से 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. इधर घटना के बाद अक्सर कोई न कोई संगठन घटना की जिम्मेदारी लेता है, पर इस घटना के बाद अब किसी भी संगठन का नाम सामने नहीं आया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-9-16.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-1026395" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-9-16.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-11-16.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-1026396" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-11-16.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp