Search

हजारीबाग : एसएसबी मेरू कैंप में सेवानिवृत्त सहायक समादेष्टा को दी गयी विदाई

अंर्तराष्ट्रीय सीमा पर भी कर्तव्यों का किया निर्वहन Hazaribagh: सीमा सुरक्षा बल मेरु कैंप में सहायक समादेष्टा के पद पर राष्ट्र सेवा करने वाले विश्वजीत कुमार सेवानिवृत हो गए. मेरू कैंप में उप महानिरीक्षक राजेश कुमार की ओर से अधिकारी मेस में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आरआर लाल, उपमहानिरीक्षक (प्रशासनिक), डीके प्रमाणिक, उपमहानिरीक्षक (प्रशिक्षण) समेत कई अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे. पदाधिकारियों ने कहा कि एसएसबी में जोखिम भरी सेवा में कार्यरत कार्मिकों के लिए सेवानिवृत्ति उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/weather-will-change-in-jharkhand-chances-of-rain-from-3-to-6-january/">झारखंड

में बदलेगा मौसम, 3 से 6 जनवरी तक बारिश के आसार

पूरी तन्मयता से 36 वर्षों तक राष्ट्र की सेवा

देश सेवा के लिए शौर्य व वीरता से परिपूर्ण प्रेरक कार्य पद्धति विकसित करते हुए पूर्ण तन्मयता और मनोयोग से राष्ट्र को महत्वपूर्ण सेवाएं देने के बाद विश्वजीत कुमार सेवानिवृत हुए. उन्होंने 25 मई 1988 को सहायक उपनिरीक्षक (अनुसचिवीय) के पद से देश सेवा आरंभ की. अपने 36 वर्ष के लंबे सेवाकाल के दौरान उन्होंने विभिन्न सीमांतों एवं अंर्तराष्ट्रीय सीमा पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया. सेवाकाल में आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई. इसे भी पढ़ें-हिट">https://lagatar.in/central-government-should-withdraw-hit-and-run-law-citu/">हिट

एंड रन कानून वापस ले केंद्र सरकार : सीटू
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp