style="color: #0000ff;">लगातार हो रही बारिश से खेत और ताल-तलैया जलमग्न हो गए हैं. ऐसे में वैसे किसानों के चेहरे पर मुस्कान है, जिन्होंने धान के बिचड़े लगा दिए हैं. वहीं आमजन इस बारिश से परेशान हैं. कई लोग समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. बच्चों को स्कूल ले जाने में परेशानी है. जगह-जगह जलजमाव के कारण आवागमन बाधित है. राइस रसर्च सेंटर डेमोटांड़ में रिकॉर्ड के आधार पर हजारीबाग में पिछले 24 घंटे में 48 मिमी और तीन दिन में करीब 55 मिमी अच्छी बारिश हुई है.
सड़कों पर बह रहा नालियों का नर्क
शहर के कई जगहों राजा बंगला-ओकनी मार्ग, ओकनी-पगमल मार्ग, नवाबगंज और कल्याणी गली में कचरा नहीं उठने से बदबू फैल रही है. कई इलाकों में नालियों का नर्क सड़कों पर बह रहा है. इससे आवागमन में बड़ी परेशानी हो रही है. बारिश के कारण बिंदेश्वरी पथ की गली पूरी तरह जलमग्न है. यहां तक कि घरों में पानी घुस गया है और बाल्टी से छान-छानकर लोग निकाल रहे हैं. इसे भी पढ़ें- बड़ी">https://lagatar.in/big-news-hearing-in-hemant-sorens-case-completed-in-eci-waiting-for-verdict/">बड़ीखबर : ECI में हेमंत सोरेन के मामले में सुनवाई पूरी, फैसले का इंतजार
पेड़ गिरने से बिजली बाधित
इधर 24 घंटे से शहर की बिजली बाधित है. एक तरफ मूसलाधार बारिश से इलाका जलमग्न हो गया है. दूसरी ओर पीने के पानी के लिए लोग तरस गए हैं. पेयजल के लिए शहर की बड़ी आबादी तरस गई है. दरअसल एनएच-33 कनहरी मार्ग के पास एक विशाल वृक्ष तेज हवा और पानी में धराशायी हो गया है. इससे बिजली के तार टूट गए हैं. विभाग उसकी मरम्मत में लगा है. बिजली काटकर काम चल रहा है. बिजली नहीं रहने से वाटर सप्लाय नहीं हो पाया है और न ही घरों में मोटर चल पाया है. इससे पानी टंकी में नहीं जा सकी है. चरही घाटी में भी एनएच-33 पर पेड़ गिर जाने से आवागमन कुछ देर तक बाधित रहा. गिरे पेड़ को जेसीबी से हटाया गया, तब आवागमन चालू हुआ. बड़कागांव और केरेडारी में भी कहीं-कहीं पेड़ गिरने से सड़कों पर आवागमन बाधित होने की सूचना है. इसे भी पढ़ें- CID">https://lagatar.in/cid-arrested-cyber-criminal-who-cheated-15-96-lakhs-recovered-31-debit-credit-cards-and-three-mobiles/">CIDने 15.96 लाख की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, 31 डेबिट, क्रेडिट कार्ड और तीन मोबाइल किया बरामद [wpse_comments_template]

Leave a Comment