फेज की वोटिंग से पहले ममता ने गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र भेज एकजुट होने की अपील की
4 थानों में दर्ज किया गया है मामला
वहीं बरही थाने में भी जुलूस निकालने को लेकर एक एफ आई आर दर्ज किया गया है. इस तरह से पूरे जिले में कुल 4 एफ आई आर दर्ज हुए हैं. सदर थाने में कुल 39 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. जबकि ढाई सौ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज है. सदर थाने में जिन्हें नामजद बनाया गया है उनमें शशि केसरी, बीजेपी नेता विवेकानंद और भारत भूषण समेत 39 लोग हैं. इसे भी पढ़ें -सुबह-सुबह">https://english.lagatar.in/read-a-place-in-the-morning-9-news-of-your-work/44189/">सुबह-सुबहएक जगह पढ़ें, आपके काम की 9 खबरें
कई धाराएं लगायी गयी है
सदर थाने में 307 ,188, 353, 107, 147, 427 एवं डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धाराएं लगाई गई है. कल जुलूस के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी और सीआरसीसी आरडीएसपी के साथ बदसलूकी तथा जुलूस कर हुडदंग करने का आरोप लगाया गया है. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://english.lagatar.in/read-in-morning-5-opinion-a-conspiracy-is-underway-to-disarm-democracy-how-bjp-became-in-west-bengal-is-elections-merely-a-tool-to-entertain-power-decides-capitalism-will-the-future-of-delhis-p/44181/">सुबहमें एक साथ पढ़ें 5 ||Opinion|| – लोकतंत्र को निस्तेज करने की साजिश चल रही ! पश्चिम बंगाल में भाजपा कैसे बनी ! क्या चुनाव महज दिल बहलाने के टूल है, सत्ता पूंजिवाद तय करता! क्या दिल्ली की सत्ता का भविष्य तय होगा बंगाल में ! म्यांमार में नरसंहार पर चुप क्यों है मोदी सरकार
कोविड-19 के कारण सभी समारोह पर रोक लगी हुई है
बता दें कि बीते मंगलवार को मंगला जुलूस में अखाड़ों से युवक अपने हाथों में महावीरी झंडा लेकर छोटे-छोटे समूहों में निकलते है. और शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस अखाड़े पहुंचते हैं. सामान्य दिनों में होने वाले रामनवमी का यह नजारा होता है. पिछले साल कोविड-19 के कारण सभी समारोह पर रोक लगी हुई थी. इस कारण पिछले साल ना मंगला हुआ और ना ही रामनवमी का जुलूस निकाला गया. इस बार भी ऐसे जुलूसों पर रोक है. इसे भी पढ़ें -बीजेपी">https://english.lagatar.in/madhupur-seat-became-a-nose-question-for-bjp-no-good-record-of-victory-in-by-elections/44024/">बीजेपीके लिए नाक का सवाल बनी मधुपुर सीट, उपचुनाव में जीत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं
प्रशासन और मंगला जुलूस निकालने वाले लोग आमने-सामने हो गए
लेकिन हजारीबाग में मंगलवार यानी कल जुलूस निकालने की एक ऐसी ही घटना हुई. जिसमें प्रशासन और मंगला जुलूस निकालने वाले लोग आमने-सामने हो गए. इसे भी पढ़ें -मौसम">https://english.lagatar.in/no-relief-from-heat-dusty-thunderstorm-may-move-with-hot-air-during-the-day/44118/">मौसम: गर्मी से नहीं मिलने वाली राहत, दिन में गर्म हवा के साथ चल सकती है धूल भरी आंधी
Leave a Comment