Search

हजारीबाग : मंगला जुलूस मामले में आज हो सकता है एफआईआर, किसी भी तरह के समारोह पर है रोक

Hazaribagh : हजारीबाग के सुप्रसिद्ध रामनवमी का आगाज बीते मंगलवार को पहले मंगला के साथ प्रारंभ हो गया. हजारीबाग में लगभग 1 महीने तक रामनवमी के विभिन्न कार्यक्रम चलते रहते हैं. जिनमें होली के बाद से रामनवमी के बीच पड़ने वाले प्रत्येक मंगलवार का मंगला जुलूस एक प्रमुख कार्यक्रम है. इसे भी पढ़ें - बंगाल">https://lagatar.in/in-the-election-of-bengal-the-gotras-entry-mamta-banerjee-said-her-gotra-is-shandilya-girirajs-question-is-the-tribe-of-intruders-also-shandilya/43702/">बंगाल

चुनाव में गोत्र की इंट्री, ममता बनर्जी ने अपना गोत्र शांडिल्य बताया, गिरिराज का सवाल, क्या घुसपैठियों का गोत्र भी शांडिल्य है?

होली के बाद रामनवमी तक प्रत्येक मंगलवार को निकला है जुलूस 

मंगला जुलूस में अखाड़ों से युवक अपने हाथों में महावीरी झंडा लेकर छोटे-छोटे समूहों में निकलते हैं. और शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस अखाड़े पहुंचते हैं. सामान्य दिनों में होने वाले रामनवमी का यह नजारा होता है. पिछले साल कोविड-19 के कारण सभी समारोह पर रोक लगी हुई थी. इस कारण पिछले साल ना मंगला हुआ और ना ही रामनवमी का जुलूस निकाला गया. इस बार भी ऐसे जुलूसों पर रोक है.

प्रशासन और मंगला जुलूस निकालने वाले लोग आमने-सामने हो गए

लेकिन हजारीबाग में मंगलवार यानी कल जुलूस निकालने की एक ऐसी ही घटना हुई. जिसमें प्रशासन और मंगला जुलूस निकालने वाले लोग आमने-सामने हो गए. इसे भी पढ़ें -नहीं">https://lagatar.in/rajkumar-lal-of-hazaribagh-no-more-died-due-to-cardiac-arrest/43703/">नहीं

रहे हजारीबाग के उपमहापौर राजकुमार लाल, हृदय गति रुकने से हुआ निधन

 क्या हुआ था कल क्रमवार पढ़िए

6:45 बजे

बड़ा अखाड़ा के पास 100 से अधिक की संख्या में युवक जुटे. और झंडा चौक तक सांकेतिक मंगला जुलूस निकालने की मांग करने लगे. पदाधिकारी उन्हें समझाते रहे.

7:00 बजे

लड़कों का हुजूम ओकनी पंचमुखी हनुमान मंदिर और झंडा चौक की और से होता हुआ कानी बाजार में जाकर जमा हुआ.

8:30 बजे

बढ़ती भीड़ देखते हुए आस-पास के सभी थाने से बल को मंगाकर झंडा चौक के आस पास तैनात किया गया. हूटर बजाकर गाड़ियों को सड़कों पर घुमाया गया. इसी बीच प्रशासन मुर्दाबाद, झारखंड सरकार मुर्दाबाद के नारे के साथ लड़कों का जुलूस ओकनी में प्रवेश किया. ओकनी शिवमंदिर चौक के पास सीसीआर, डीएसपी की गाड़ी भीड़ में फंसी. भीड़ में कई लोगों ने गाड़ी पर हाथ से प्रहार किया, डीएसपी बाहर निकल कर भीड़ को समझाती रही. लोहसिंगना पुलिस और अन्य थाने के बल आने के बाद भीड़ ओकनी में तीतर बितर हुई.

9:30 बजे

झंडा चौक पर से ठेले ,रेहड़ियों को हटाया गया ,झंडा चौक से पुलिस का सड़क पर मार्च ,रोड पर मिल रहे लोगों को रोक कर पूछताछ और कुछ पर डंडे भी बरसाये गये.

रात 10 बजे

स्थिति सामान्य लेकिन डीएसपी ,एसडीओ झंडा चौक पर बने रहे ,एसपी कंट्रोल रूम से शहर के चौराहे पर लगे कैमरे से नज़र रखे हुए थे. इसे भी पढ़ें -बेरमो">https://lagatar.in/bermo-fire-erupted-in-place-of-water-in-the-house/43697/">बेरमो

: घर में लगे चापानल से पानी की जगह निकली आग

आज क्या  हो सकता है !

पुलिस आज इस मामले में 100 से अधिक लोगों पर नामजद और सैंकड़ों अज्ञात पर मामला दर्ज कर सकती है. जिसमे धारा 144 के उलंघन ,पेंडेमिक दिशा निर्देश के अवमानना और पदाधिकारियों के गाड़ी पर हमले के चार्ज लगाए जा सकते हैं. https://lagatar.in/trouble-between-the-administration-and-the-akhada-over-the-ram-navami-procession-in-hazaribagh/43668/

https://lagatar.in/rajkumar-lal-of-hazaribagh-no-more-died-due-to-cardiac-arrest/43703/

https://lagatar.in/in-the-election-of-bengal-the-gotras-entry-mamta-banerjee-said-her-gotra-is-shandilya-girirajs-question-is-the-tribe-of-intruders-also-shandilya/43702/

https://lagatar.in/?p=43689

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp