Search

हजारीबाग : रजिस्ट्रार समेत कई लोगों पर होगा FIR, RTI का जवाब नहीं देने का है मामला

Hazaribagh : सूचना के अधिकार के तहत मांगे गए जानकारी को ना देना कभी-कभी कितना महत्वपूर्ण हो जाता है. यह हजारीबाग के घटना को देखकर समझा जा सकता है. पदाधिकारियों की लापरवाही का परिणाम यह होगा कि अब उनपर एफ आई आर और अदालत की कार्रवाई होगी. झारखंड राज्य का यह पहला मामला होगा जब सूचना नहीं देने के कारण किसी मामले में एफ आई आर हो रहा है और इस मामले की पूरी सुनवाई अब कोर्ट में होगी. इसे भी पढ़ें -  जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-after-22-hours-the-kidnapped-kaju-mandal-was-freed-from-the-clutches-of-the-kidnapper/">जामताड़ा

: 22 घंटे बाद अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त हुआ अपहृत काजु मंडल

सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने की मांग की गई थी

हजारीबाग के रहने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट राजेश मिश्रा ने निबंधन कार्यालय हजारीबाग से सूचना मांगा था. सूचना में मांग की गई थी कि हमें सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया जाए. ऐसे में कार्यालय के द्वारा उन्हें सूचना नहीं दी गई. सूचना नहीं मिलने पर उन्होंने दोबारा 2 जुलाई 2021 में आवेदन दिया. फिर भी इन्हें सूचना नहीं मिली. अंत में उन्होंने 30 अक्टूबर 2021 को ऑनलाइन एफआईआर किया. लेकिन यहां भी उन्हें मायूसी हाथ लगी. ऐसे में उन्होंने हजारीबाग के वरीय पुलिस पदाधिकारी को भी पत्राचार किया. वहां से भी इन्हें मदद नहीं मिला. अंत में उन्होंने आज कोर्ट का सहारा लिया. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-13-january-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।13 JAN।20 सूत्री समितियों का गठन।बोले हेमंत-सूबे में बेहतर चिकित्सा।15 SO के वेतन पर रोक।भारत बायोटेक ने दी खुशखबरी।समेत कई खबरें और वीडियो

कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश निर्गत किया

कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश निर्गत किया है. जिसमें वैभव मणि त्रिपाठी तत्कालीन सब रजिस्टार, रूपेश कुमार सिन्हा वर्तमान रजिस्टर ,रंजीत लाल तत्कालीन एसी, राजेश रोशन वर्तमान एसी को पार्टी बनाया गया है. ऐसे में आरटीआई एक्टिविस्ट का खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने कोर्ट को धन्यवाद दिया है कि संज्ञान लेते हुए आदेश दिया है. वही इनकी अधिवक्ता ओसिता कृति रंजन ने कोर्ट को बताया कि आरटीआई एक्टिविस्ट को सूचना नहीं दिया गया. साथ ही साथ उनको परेशान भी किया गया. वहीं उन्होंने कई अन्य मुद्दों को भी कोर्ट को बताया. एफ आई आर रजिस्टर करने के आदेश मिलने के बाद उन्होंने भी कोर्ट के प्रति आभार जताया है. इसे भी पढ़ें - बहरागोड़ा:">https://lagatar.in/baharagora-blanket-given-to-100-villagers-of-khedua-panchayat-courtesy-of-former-mla-kunal-shadangi/">बहरागोड़ा:

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी  के सौजन्य से खेडुआ पंचायत के 100 ग्रामीणों को दिए कंबल

जानें क्या है मामला 

बताते चलें कि आरटीआई एक्टिविस्ट राजेश मिश्रा को एक षड्यंत्र के तहत 3 मार्च 2021 को जेल भेज दिया गया था.16 दिनों तक उन्हें जेल में रहना पड़ा. पुलिस के द्वारा कहा गया था कि उनके डिक्की में नशीली पदार्थ एवं कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. बाद में हजारीबाग एसपी ने इस पूरे गिरफ्तारी के पीछे षड्यंत्र बताते हुए केस निरस्त किया था. इसे भी पढ़ें - चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-ddc-visits-three-panchayats-inaugurates-mnrega-park-and-anganwadi-cente/">चाकुलिया:

डीडीसी ने तीन पंचायतों का दौरा किया, मनरेगा पार्क और आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp