Search

हजारीबाग: दुकान में लगी आग, लाखों के मोबाइल जलकर राख

Hazaribagh : हजारीबाग स्थित सदर थाना क्षेत्र के पंचमंदिर रोड सुजाय चौक स्थित असद मोबाइल में मंगलवार को आग आग लग गई. संचालक के अनुसार इसमें लाखों के सामान जलकर राख हो गए. आग इतनी भीषण थी कि दमकल को उस पर काबू पाने में ढाई से तीन घंटे का वक्त लग गया.  इस संबंध में सदर थाना पुलिस का कहना है कि भुक्तभोगी ने आवेदन दिया है.  इसमें बताया गया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-disability-certificate-and-udid-made-available-to-eligible-pwds/">चाईबासा

: पात्रता धारक दिव्यांगों को उपलब्ध कराया गया दिव्यांगता प्रमाण पत्र व यूडीआईडी
[wpse_comments_template]
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp