की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आस्था का प्रतीक बना दक्षिणी शिवपुरी काली मंदिर
दक्षिणी शिवपुरी काली मंदिर आस्था का प्रतीक बन गया है. यहां प्रतिदिन खासी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में हाजिरी लगाते हैं. पूजा प्रभारी व प्रसाद वितरण दायित्व का निर्वहन अमर कुमार सिन्हा और मिताली रश्मि प्रधान ने किया. काली पूजा समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार प्रधान ने कहा कि हर आयोजन में शिवपुरीवासियों का अतुलनीय योगदान रहता है. पूजा समिति के संरक्षक मोहर दास ने कहा कि मां काली मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद यहां पूजा करने के बाद एक अलग अनुभूति का अहसास होता है. काली पूजा समिति संरक्षक प्रो. डॉ. प्रदीप कुमार प्रधान ने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से शिवपुरी का निरंतर विकास हो रहा है. यह मां काली की असीम अनुकंपा का प्रतिफल है. मंदिर में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में महिलाओं की खासी भागीदारी रहती है, जो महिला सशक्तीकरण का उदाहरण है. सप्ताह में तीन दिन स्थानीय महिलाओं की ओर से मंदिर प्रांगण में कीर्तन अपने आप में मिशाल है. संरक्षक शंकर प्रसाद अम्बष्ठा ने कहा कि मंदिर की स्थापना के बाद से ही शिवपुरीवासियों के लिए मंदिर आस्था का प्रतीक बन गया है. इससे मोहल्ले के हर एक घर के सदस्यों का आत्मिक जुड़ा हो गया है. मौके पर अजय कुमार, सतीश ठाकुर, संजय कुमार, अशोक सिन्हा, रमेश चंद्र शर्मा, अजय कुमार सिन्हा सहित सैकड़ों महिला व पुरुष उपस्थित थे.alt="हजारीबाग : धूमधाम से मना काली मंदिर का पहला वार्षिकोत्सव" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : दारोगा">https://lagatar.in/departmental-action-will-be-taken-against-inspector-shashank-kumar-police-headquarters-gave-instructions/">दारोगा
शशांक कुमार के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई, पुलिस मुख्यालय ने दिये निर्देश [wpse_comments_template]
Leave a Comment