Search

हजारीबाग :  साढ़े पांच साल के अरसलान ने रखा है रोजा, घर ही नहीं मोहल्ले में भी पसरी है खुशी

Hazaribagh :  हजारीबाग का अरसलान अभी महज साढ़े पांच साल का है, लेकिन उसने पूरा रोजा रखा है. हजारीबाग के लोहसिंघना मोहल्ले में रहने वाला अरसलान जो केवल 5 साल 8 महीने का है और  दूसरी कक्षा का छात्र है. वह पहले दिन से रोजा रख रहा है. उसका कहना है कि खुदा ने मुझे शक्ति दी है.उसी की रहमो-करम की वजह से मैं रोजा रख पाता हूं. सुबह नन्हा रोजेदार शेहरी करता है और शाम में रोजा खोलता भी है. उसका कहना है कि मैं किसी जोर-जबर्दस्ती में नहीं खुद से रोजा रखा हूं. इसे भी पढ़ें-बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-gomia-mla-met-cmd-regarding-water-power-problem-handed-over-demand-letter/">बेरमो:

  गोमिया विधायक पानी-बिजली की समस्या को लेकर सीएमडी से मिले, मांग पत्र सौंपा https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/221.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> पड़ोसी भी बताते हैं कि आमतौर पर 11 साल के बच्चे ही रोजा रखते हैं.लेकिन यह बच्चा साढ़े पांच  साल की उम्र में रोजा रखा है. यह ऊपर वाले का ही दुआ है कि वह स्वस्थ है. जहां एक ओर तापमान में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन इस बच्चे के मनोबल में फर्क नहीं पड़ा. अरसलान के पिता ऑटो चालक हैं. उनका भी कहना है कि हम लोगों ने बच्चे को रोजा रखने के लिए प्रेरित नहीं किया. बल्कि वह खुद से रोजा रखना शुरू किया है. हम लोगों ने उसे मना भी नहीं किया. अब कुछ दिनों में ईद भी आने वाला है .ऐसे में हमारे परिवार में बेहद खुशी है.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp