Hazaribagh: वन विभाग की टीम ने गुरुवार रात पोड़ा कोयला लदा एक पिकअप वैन जब्त किया. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग के पदाधिकारियों ने जीटी रोड सिंघरावा से पोड़ा कोयला लदा पिकअप वैन जब्त किया. प्रादेशिक वन प्रक्षेत्र के रेंजर कमलेश कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी. बताया जाता है कि चौपारण प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर पोड़ा कोयला का यार्ड बनाकर अवैध कारोबार का गोरखधंधा किया जाता है. इसे लेकर वन विभाग की टीम ने छापेमारी की. इसे भी पढ़ें- हर">https://lagatar.in/pm-modi-said-in-har-ghar-jal-utsav-program-10-crore-rural-families-of-the-country-have-joined-the-facility-of-clean-water/">हर
घर जल उत्सव कार्यक्रम में बोले PM मोदी, देश के 10 करोड़ ग्रामीण परिवार स्वच्छ पानी की सुविधा से जुड़ चुके हैं रेंजर ने कहा कि बगैर नंबर प्लेट के एक पिकअप वैन पोड़ा कोयला लाद कर चौपारण के रास्ते बिहार जा रहा था. सूचना मिलने पर एक टीम गठित की गई. टीम ने पीछा कर वैन को सिंघरावां में पकड़ा. छापेमारी टीम ने गाड़ी रोकी तो चालक उसे रोड किनारे खडा कर अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गया. उस वाहन को पकड़ा. पकड़े गए वैन की तलाशी लेने पर उसमें लगभग डेढ़ टन पोड़ा कोयला मिला. जांच के बाद पता चला कि यह अवैध पोड़ा कोयला का कारोबार बिहार के गया के अशोक यादव का है. छापेमारी टीम में चौपारण के प्रभारी वनपाल राहुल कुमार, वनरक्षक पंकज कुमार, अजीत कुमार गंझू, सिकंदर नायक और अन्य कर्मी शामिल थे. इस मामले में अशोक यादव को मुख्य अभियुक्त बनाते हुए कानूनी कार्रवाई की गई. इसे भी पढ़ें- महिलाएं">https://lagatar.in/women-are-more-capable-than-men-at-home-we-treat-them-like-slaves-dont-do-this-bhagwat/">महिलाएं
पुरुषों से ज्यादा क्षमतावान, घर में हम उनके साथ गुलामों की तरह व्यवहार करते हैं….ऐसा ना करें : भागवत [wpse_comments_template]
हजारीबाग: चौपारण में वन विभाग ने मारा छापा, पोड़ा कोयला लदा वाहन जब्त

Leave a Comment