Search

हजारीबाग : अवैध कोयला कारोबार को लेकर वन विभाग की छापेमारी, 35 टन अवैध कोयला बरामद

Hazaribagh: हजारीबाग में हो रहे अवैध कोयला कारोबार को लेकर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. सोमवार को वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए बड़कागांव थाना क्षेत्र के रावतपारा जंगल में छापेमारी की. इस दौरान रावतपारा जंगल में संचालित अवैध कोयला खदान से खनन कर डंप कुल 35 टन यानी 17 ट्रैक्टर अवैध कोयला बरामद किया गया. मामला दर्ज करने को लेकर अवैध रूप से खदान चला रहे संचालक व उसमें सम्मिलित लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें -JAC">https://lagatar.in/jac-12th-board-result-released-girls-won-again/">JAC

12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में लड़कियों ने मारी बाजी

15 दिन पहले भी हुई थी छापेमारी

15 दिन पहले भी वन विभाग की टीम ने इंदिरा कोयला खदान से खनन कर लुरुंगा जंगल में डंप किया हुआ 22 ट्रैक्टर व एक हाईवा अवैध कोयला बरामद किया था. 15 दिनों के अंदर अब तक कुल 39 ट्रैक्टर और एक हाईवा अवैध कोयला बरामद किया गया. गौरतलब है कि हजारीबाग के गिद्दी, चुरचू और बड़कागांव थाना क्षेत्र में अवैध कोयला का कारोबार रुक-रुककर या फिर एक या दो दिन रुककर जारी है. ताकि ऐसा लगे कि इस अवैध कारोबार में जिम्मेदार अफसरों की कोई सहभागिता नहीं है. पर यह सच नहीं है. इस बार तो कुछ अलग ही हुआ है. जिम्मेदारों ने एडवांस में अपनी कमाई वसूल ली है. इसे भी पढ़ें -कोविशील्ड">https://lagatar.in/covishield-maker-astrazenecas-confession-in-uk-high-court-possible-side-effects-like-thrombocytopenia-syndrome-from-covid-19-vaccine/">कोविशील्ड

बनाने वाली AstraZeneca का यूके हाईकोर्ट में कबूलनामा, कोविड-19 वैक्सीन से थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम जैसे साइड इफेक्ट्स संभव
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp