Barkattha : भारत जगत मांझी परगना महल प्रखंड बरकट्ठा इकाई की ओर से पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को आमंत्रित किया गया है. दरअसल सूर्यकुंड धाम परिसर में 14 जनवरी को सोहराय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. इसके लिए पूर्व सीएम को परगना महल की ओर से बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है. बाबूलाल मरांडी के रांची स्थित आवास पर प्रखंड अध्यक्ष रामजी बेसरा, सुनील कुमार मुर्मू, छटू बास्के और दिनेश हांसदा ने उन्हें आमंत्रण पत्र भेंट किया. इसे भी पढ़ें–कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-advocates-stay-away-from-judicial-work-against-hike-in-court-fees-clients-remain-upset/">कोडरमा
: कोर्ट फीस बढ़ोतरी के खिलाफ अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से दूर, मुवक्किल रहे परेशान [wpse_comments_template]
हजारीबाग : सोहराय सम्मेलन के लिए पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी आमंत्रित

Leave a Comment