Search

हजारीबाग : पूर्व महासमिति अध्यक्ष अमरदीप ने लिया संकल्प,रामनवमी जुलूस की अनुमति मिलने पर ही पहनेंगे जूता-चप्पल

Hazaribagh : भाजपा पिछड़ी जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष अमरदीप यादव ने मंगलवार को सुबह बड़ा अखाड़ा मंदिर परिसर में संकल्प लिया कि अब रामनवमी जुलूस की अनुमति मिलने के बाद ही वह जूता-चप्पल पहनेंगे. जुलूस पर पाबंदी के विरोध स्वरूप नंगे पांव रहने का संकल्प लेने के बाद महंत विजयानंद दास ने अमरदीप यादव को पगड़ी पहनाकर आशीर्वाद दिया. अमरदीप ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना गाइडलाइंस का हवाला देकर ऐतिहासिक राममवमी और सरहुल जुलूस पर रोक लगा रखी है, जो पक्षपातपूर्ण निर्णय है. इसे भी पढ़ें-पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-violence-erupts-after-killing-of-tmc-leader-in-birbhum-district-bjp-supporters-houses-burnt-10-burnt-alive/">पश्चिम

बंगाल : बीरभूम जिले में टीएमसी नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा, भाजपा समर्थकों के घर फूंके गये, 10 जिंदा जले
कहा गया कि राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स समेत हजारीबाग कोरोनामुक्त हो चुका है. सभी पाबंदियां हटाई जा चुकी है, तो रामनवमी जुलूस पर रोक समझ से परे है. सरकार के ढुलमुल रवैया के कारण जिला प्रशासन और अखाड़ेधारियों के बीच दूरी बन रही है. इसलिए लोकतांत्रिक विरोध किया गया है. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fire-breaks-out-in-ambulance-near-gandhi-ghat-children-with-disabilities-survived/">जमशेदपुर

: गांधी घाट के पास एंबुलेंस में लगी आग, बाल-बाल बची दिव्यांग सोनी
ज्ञात हो कि अमरदीप विजय शंखनाद संस्था के भी अध्यक्ष हैं और संस्था द्वारा 28 फरवरी को उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी दिया गया. पहली मार्च से अखाड़ों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. वह 2007 में महासमिति अध्यक्ष चुने गए थे और धार्मिक गीतों का कैसेट वितरित कर अश्लील गीतों पर रोक लगाने समेत कई कुरीतियों को हटाकर बदलाव लाए हैं. इन्होंने 2009 में 7 दिनों में 100 किलोमीटर की शांति पदयात्रा सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई थी. वे प्रत्येक वर्ष संरक्षक की भूमिका में सक्रिय रहते हैं.अमरदीप ने कहा कि रामनवमी प्रेमियों की इच्छा पूर्ति के लिए संघर्ष जारी रहेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp