Search

हजारीबाग: पूर्व विधायक मनोज यादव ने कार्यपालक अभियंता पर लगाये गंभीर आरोप

Hazaribagh: हजारीबाग के भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता पर बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कई गंभीर आरोप लगाये हैं. मनोज कुमार यादव ने इस मामले पर एक शिकायत पत्र भी विभाग के सचिव को दिया था. शिकायत पत्र में मनपसंद ठेकेदारों को काम दे देना और राजस्व की हानि के साथ-साथ कई तरह की अनियमितताओं का उल्लेख किया गया था. इसी के आधार पर अधीक्षण अभियंता ओम प्रकाश सिंह की अगुवाई में 3 सदस्यीय टीम का गठन किया गया था. आज यह टीम जांच करने हजारीबाग पहुंची थी.

ठेकेदारों ने भी लगाये आरोप

टीम ने लगभग 5 घंटे तक कागजातों को खंगाला और आरोपों की जांच की. इस दौरान मौजूद ठेकेदारों ने कहा कि जब से कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार यहां आए हैं विभाग में अनियमितताएं बढ़ती जा रही हैं. कार्यपालक अभियंता अपने करीबियों को काम आवंटित कर देते हैं. साथ ही पिछले दरवाजे से इन्हें काम देने की पूरी व्यवस्था भी करते हैं. टेंडर पेपर भी कम बेचे जाते हैं. इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. देखें विडीयो-

मनोज यादव ने बवाल काटा

रांची से आई टीम ने कहा कि जांच रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपेंगे. अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. जांच जारी है. वहीं जब टीम हजारीबाग पहुंची तो पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव भी पूरे लाव लश्कर के साथ भवन निर्माण कार्यालय पहुंचे. जांच कर रही टीम के सामने ही उन्होंने कार्यपालक अभियंता को जमकर खरी-खोटी सुनाई. इसे भी पढ़ें- ओरमांझी:">https://lagatar.in/ormanjhi-commendable-initiative-of-medanta-hospital-personnel-financial-assistance-extended-to-the-widow-of-colleague/26351/">ओरमांझी:

मेदान्ता अस्पताल कर्मियों की सराहनीय पहल, सहकर्मी के विधवा को पहुंचाई आर्थिक मदद

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp