पार्टी आलाकमान के आदेश का कर रहे इंतजार सदर तो सदर, छत्तीसगढ़ से भी किस्मत आजमाने को तैयार Gaurav Prakash Hazaribagh: हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके सौरभ नारायण सिंह एक बार फिर यहां की राजनीति में सक्रिय दिख रहे हैं. पिछले कई वर्षों से सौरभ राजनीतिक गलियारे से गायब थे. मंगलवार को ‘इंडिया’ गठबंधन के आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में सौरभ पहुंचे और उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर भाषण दिया. कार्यक्रम के बाद सौरभ नारायण सिंह से जब यह पूछा गया कि इतने सालों से आप कहां गायब थे और क्या फिर से सक्रिय राजनीति में हिस्सा लेंगे. इस पर सौरभ नारायण सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि पार्टी आलाकमान के आदेश का इंतजार किया जा रहा है. पार्टी जो आदेश देगी, उसी के तहत काम किया जाएगा. अगर पार्टी हजारीबाग से उम्मीदवार बनाएगी, तो चुनाव भी लड़ेंगे अगर छत्तीसगढ़ भेजेगी, तो वहां भी जाएंगे. इसे भी पढ़ें :
विधानसभा">https://lagatar.in/vidhansabha-tet-pass-mercury-teacher-remained-on-strike-for-the-second-day/">विधानसभा
: दूसरे दिन भी धरना पर रहे टेट पास पारा शिक्षक आलाकमान के आदेश का इंतजार : सौरभ नारायण सिंह
सौरभ नारायण सिंह ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के एक सिपाही हैं और अपने आलाकमान के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह कभी भी हजारीबाग से भागे नहीं हैं. साल में दो-चार बार हजारीबाग आना होता है और जब भी आते हैं तो आम जनता से मुलाकात करते हैं. उनका यह भी कहना है कि आम जनता कई समस्याओं को लेकर उनसे संपर्क भी करती है और उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की जाती है. इसे भी पढ़ें :
रांची:">https://lagatar.in/ranchi-decision-will-come-on-august-11-in-naseem-ansari-murder-case-of-newri/">रांची:
नेवरी के नसीम अंसारी हत्याकांड में 11 अगस्त को आएगा फैसला हजारीबाग में नहीं हुआ विकास : सौरभ नारायण सिंह
उन्होंने हजारीबाग पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में जो सड़कें बनी थीं, वह आज जर्जर हो रही हैं. कोई भी नई योजना धरातल पर उतारी नहीं गई. योजना बनाई गई थी, उसे पूरा किया गया है. हजारीबाग का विकास नहीं हुआ, इसे लेकर वह चिंतित भी हैं. उन्होंने मजाक मजाक में यह भी कह दिया कि जब पावर में नहीं हैं, तो क्या कर सकते हैं. आने वाले दिनों में चुनाव में वह नजर आएंगे या नहीं, यह मामला उन्होंने पार्टी सुप्रीमो पर ही छोड़ दिया है. सौरभ नारायण सिंह पूर्व वित्त सह विदेश मंत्री के खिलाफ लोकसभा चुनाव में भी अपनी किस्तम आजमा चुके हैं. सौरभ नारायण सिंह पदमा राज घराने की तीसरी पीढ़ी के सदस्य हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment