Hazaribag : हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने रविवार को सदर प्रखंड के नगवां पंचायत स्थित चुरचू का दौरा किया. यहां उन्होंने जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता के साथ मिलकर अपनी अनुशंसा से डीएमडीटी मद के तहत स्वीकृत एक करोड़ के पथ का शिलान्यास किया. बता दें कि चुरचू में कारी टोंगरी तक पथ निर्माण जिला परिषद से कराया जाएगा. मौके पर विधायक ने कहा कि सड़कों को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार सकारात्मक प्रयास जारी है. मौके पर जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार, नगवा पंचायत के मुखिया विनय कुमार उर्फ विनोद प्रसाद मेहता, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य विनोद प्रसाद मेहता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमा पाठक समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - कैसे">https://lagatar.in/how-can-anyone-say-that-the-president-has-been-appointed-on-compassion-the-supreme-court-should-take-suo-moto-cognizance-jmm/">कैसे
कोई कह सकता है कि राष्ट्रपति की नियुक्ति अनुकंपा पर हुई है, सर्वोच्च न्यायालय स्वतः संज्ञान ले : झामुमो [wpse_comments_template]
हजारीबाग: चुरचू में एक करोड़ के पथ का शिलान्यास

Leave a Comment