Search

हजारीबाग : बड़कागांव थाना से फरारी मामले में गैंगस्टर अमन साहू बरी

  Hazaribagh : चर्चित बड़कागांव थाना से फरारी मामले में गैंगस्टर अमन साहू बरी हो गया है. सेंट्रल जेल पलामू में बंद गैंगस्टर अमन साहू को आज शनिवार को हजारीबाग के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया.  न्यायालय ने बड़कागांव थाना कांड संख्या - 169/19 में साक्ष्य के अभाव में अमन को बरी कर दिया. मामला बड़कागांव थाना में पुलिस हिरासत में रहने के दौरान पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर फरार होने से जुड़ा हुआ था.   हालांकि अभी अमन के विरुद्ध राज्य के कई जिलों में मुकदमे लंबित हैं, जिसकी सुनवाई चल रही है. सरकार के तरफ से लोक अभियोजक और बचाव पक्ष के तरफ से वरीय अधिवक्ता सौरभ पांडेय मुकदमे की पैरवी. कर रहे थे

झामुमो नेता की हत्या के मामले में उसे हिरासत में लिया गया था

24 सितंबर 2019 को रामगढ़ जेल गेट से अमन साहू को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया था.अमन के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं था. उसे जमानत पर छोड़ा गया था.हजारीबाग के उरीमारी थाना क्षेत्र में एक झामुमो नेता की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लिया गया था. इसी दौरान 28 – 29 सितंबर 2019 की रात नाटकीय तरीके से अमन साहू बड़कागांव थाना से फरार हो गया था. [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp