Search

हजारीबाग : दारू में खुलेगा जेंडर रिसोर्स सेंटर, शिकायत दर्ज करा सकेंगी महिला

Daru, Hazaribagh: दारू प्रखंड मुख्यालय मे जेंडर रिसोर्स सेंटर और सलाहकार समिति के गठन के लिए जेएसएलपीएस ने प्रखंड स्तरीय बैठक की. इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार ने की. बैठक में प्रखंड प्रमुख श्वेता कुमारी, दारू थाना प्रभारी अमित कुमार, डालसा प्रतिनिधि रीना कुमारी, इचाक सीडीपीओ, जिला प्रबंधक (सामाजिक विकास) सौरभ कुमार, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस दारू, प्रखंड के तीन संकुल संगठन के दो पदाधिकारी, प्रखंड की जेंडर सीआरपी समुदाय समन्वयक मौजूद थे. मौके पर बीपीएम सुनील राणा ने कहा कि आरजीसी के गठन एवं इसके सहयोग से लैंगिक हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सहयोग किया जाएगा. जेंडर रिसोर्स सेंटर हेतु दारू महिला संकुल का भवन चिन्हित कर लिया गया है. बहुत जल्द इसका उद्घाटन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें-एआईडीएसओ">https://lagatar.in/aidso-the-incident-of-gang-rape-of-a-student-in-bhu-exposed-the-true-character-of-bjp-national-general-secretary/">एआईडीएसओ

: बीएचयू में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना से भाजपा का असली चरित्र उजागर : राष्ट्रीय महासचिव

लैंगिक हिंसा से पीड़ित महिलाओं को मिलेगा सहयोग

वहीं प्रखंड प्रमुख कुमारी ने बताया कि जेंडर रिसोर्स सेंटर बन जाने से प्रखंड की महिलाएं केंद्र में अपनी शिकायत पंजीकृत करवा सकती हैं. उन्हें वहां से उचित मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा. मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि महिलाएं अगर थाना में अपनी शिकायत लेकर नहीं आ पाती हैं, तो महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे जेंडर रिसोर्स सेंटर से उनको मदद पहुंचाई जाएगी. मौके पर जेएसएलपीएस समूह की दीदियों के अलावा अन्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-चंदवा">https://lagatar.in/chandwa-suspect-of-rape-with-deaf-and-mute-girl-youth-interrogated/">चंदवा

: मूक बधिर युवती के साथ दुष्कर्म की आशंका, युवक से पूछताछ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp